जहानाबाद की चमकेगी किस्मत, सीएम नीतीश ने किया 200 करोड़ की योजनाओं का ऐलान

Last Updated:
Jehanabad News : प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रगति यात्रा के क्रम में जहानाबाद पहुंचे. उन्होंने 200 करोड़ की योजनाओं की घोषणा की. सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि अरवल मोड़ के नजदीक राजाबाजार आरओबी…और पढ़ें

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जहानाबाद के लिए 200 करोड़ की योजनाओं की घोषणा की…
राजीव रंजन विमल. जहानाबाद. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शुक्रवार को प्रगति यात्रा के क्रम में जहानाबाद पहुंचे. इस दौरान डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, मंत्री विजय चौधरी, अशोक चौधरी मौजूद रहे. जहानाबाद दौरे के क्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 200 करोड़ की योजनाओं की घोषणा की.सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि अरवल मोड़ के नजदीक राजाबाजार आरओबी का निर्माण किया जाएगा. इसके निर्माण से जल-जमाव एवं ट्रैफिक जाम की समस्या से शहर वासियों को मुक्ति मिलेगी. साथ ही सड़क दुर्घटनाओं में भी कमी आएगी. एनएच-110 से एसएस कॉलेज, जहानाबाद तक सड़क का निर्माण किया जाएगा. इसके निर्माण से अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण छात्रावास, श्रीकृष्ण महिला कॉलेज, अनेक सरकारी-गैर सरकारी स्कूल के छात्रों के सुविधा मिलेगी. एरोड्रॉम स्टेडियम में प्रस्तावित हेलीपैड से विशिष्ट अतिथियों के आवागमन में सुविधा होगी.
जहानाबाद में स्पोर्टस कॉम्पलेक्स का निर्माण होगा
बराबर पर्यटन क्षेत्र का समग्र विकास किया जाएगा. यहां आने वाले लाखों श्रद्धालुओं, को आवागमन की सुविधा मिलेगी. विश्रामगृह, रोशनी की व्यवस्था, शेड इत्यादि जैसी सुविधाएं भी मिलेंगी. आसपास के लोगों के लिए रोजगार के अवसर बढ़ेंगे. जहानाबाद में स्पोर्टस कॉम्पलेक्स का निर्माण किया जाएगा. इससे खेल को बढ़ावा मिलेगा.
जहानाबाद में बनेगा मेडिकल कॉलेज
जहानाबाद जिले में काको, घोषी एवं मखदुमपुर कुल तीन प्रखंडों में नये प्रखंड-सह-अंचल ऑफिस का निर्माण कराया जाएगा. जहानाबाद जिले में नया मेडिकल कॉलेज और अस्पताल बनाया जाएगा. इसके लिए उपयुक्त भूमि चिह्नित करने के लिए एक टीम को भेजा जा रहा है. इससे लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध होंगी.
February 14, 2025, 23:43 IST
