जसलीन मथारु से नहीं था रोमांटिक रिलेशनशिप, अनुप जलोटा की सफाई पर भड़के लोग
- August 5, 2025
- 0
मुंबई. भजन सम्राट के नाम से पॉपुलर अनूप जलोटा ने ‘बिग बॉस 12’ में सिंगर जसलीन मथारू के साथ एंट्री की थी. दोनों की बॉन्डिंग और केमेस्ट्री ने
मुंबई. भजन सम्राट के नाम से पॉपुलर अनूप जलोटा ने ‘बिग बॉस 12’ में सिंगर जसलीन मथारू के साथ एंट्री की थी. दोनों की बॉन्डिंग और केमेस्ट्री ने
एक यूजर ने वायरल रील के कमेंट सेक्शन में लिखा, “जलोटा का झूठ जानते हुए भी पहली बार सौरभ अनजान बनने की एक्टिंग कर रहे हैं.” एक अन्य ने कमेंट किया, “फिर गेम के अंदर आपने क्या-क्या किया, सबने देखा था, सर.” एक तीसरे यूजर ने कहा, “वह झूठ बोल रहे हैं.” जबकि एक ने लिखा, “जलोटा जी की इतनी साफ छवि है कि यहां भी साफ सफेद झूठ ही बोल रहे हैं, लोग सब समझते हैं.”
अनुप जलोटा ने आगे कहा, “मैंने उसे सुखविंदर जी को लेने के लिए कहा, लेकिन उसने बताया कि उन्होंने मना कर दिया था. मैंने भी कहा, नहीं, मैं नहीं जाऊंगा. मेरे पास समय नहीं था, इतने सारे कॉन्सर्ट थे. उसके पिता आए और मुझे मनाया. मैंने हां कहा, लेकिन केवल एक शर्त पर कि हम गुरु और शिष्य के रूप में जाएंगे. उसने सहमति दी.”
अनुप जलोटा ने आगे कहा, “मैं हैरान था, लेकिन मैंने सोचा कि यह शायद खेल का हिस्सा है, किसी ने तो उसे यह पढ़ाया होगा बोलने के लिए. जब हम अंदर जा रहे थे, मैंने उससे इसके बारे में पूछा. मैं समझ गया था इससे कुछ गेम बनता है, या तो बिग बॉस वालों ने बोला होगा, उससे एक अफवाह उठती है. मैंने कभी उसका सामना नहीं किया. मैं समझ गया था कि पीछे कोई खेल हुआ है, शायद उसका इससे कोई फायदा ही होगा, और उसे फायदा हुआ.”
