जमीन की खुदाई में मिला 'गड़ा धन', सुरक्षा कर रहा था सांप, देख उड़ जाएंगे होश!

Last Updated:
खजाना तलाश रहे शख्स की किस्मत उस वक्त चमक गई, जब उसे जमीन के अंदर गड़ा हुआ धन मिला. हैरत की बात ये है कि उस खजाने की सुरक्षा एक छोटा सांप कर रहा था. नजारा देख आपके भी होश उड़ जाएंगे. लेकिन इसकी सच्चाई को लेकर ज…और पढ़ें

दुनियाभर में हर कोई बेतहाशा दौलत कमाना चाहता है. इसके लिए जी-तोड़ मेहनत करने से भी बाज नहीं आते. लेकिन कुछ लोग शॉर्टकट से पैसा कमाना चाहते हैं. ऐसे में ये लोग लॉटरी टिकट खरीदने से लेकर जमीन के अंदर गड़े हुए धन की तलाश में जुटे रहते हैं. उनकी किस्मत एक न एक दिन चमकेगी, ऐसा सोचकर वे अक्सर उस काम को दोहराते हैं. लेकिन हर किसी की किस्मत उतनी बुरी भी नहीं होती. सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स को पहाड़ी जमीन की खुदाई में गड़ा हुआ धन मिल गया. वो सोने के सिक्के जिस थैली में बंधे हुए थे, उसकी सुरक्षा एक सांप कर रहा था. नजारा देख आपके भी होश उड़ जाएंगे. लेकिन कई बार हमारे जेहन में इस खजाने की सच्चाई को लेकर सवाल भी उठते हैं.
इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को @the_best_archaeologist ने शेयर किया है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स हाथों में मेटल डिटेक्टर मशीन लेकर पहाड़ी जमीन पर खजाने की तलाश कर रहा है. अचानक एक जगह पर मशीन से आवाज आने लगती है. ऐसे में वो शख्स तुरंत पहाड़े टुकड़ों को पहले हटाता है, फिर जमीन की खुदाई शुरू करता है. थोड़ी देर बाद ही उस शख्स को गड़ा हुआ धन एक चमड़े की थैली में दिखने लग जाता है. उस थैली के मुंह को जैसे ही खोलता है, डर से उसके होश उड़ जाते हैं. थैली के अंदर से एक छोटा सा सांप बाहर निकलता है. ऐसा लगता है कि वो सांप उस खजाने की सुरक्षा कर रहा था. सांप के बाहर जाने के बाद शख्स थैली के अंदर से चमकते हुए सोने के सिक्के बाहर निकालता है.
