जंगपुरा से वह जरूर पहली बार चुनाव लड़ रहे हैं, लेकिन…जानिए क्या बोले सिसोदिया

Last Updated:
Delhi Election 2025: मनीष सिसोदिया ने बात करते हुए बताया कि वह भले ही जंगपुरा सीट से पहली बार खड़े हो रहे हैं, लेकिन यहां की जनता भी उन्हें बहुत प्यार दे रही है, और उनकी रैली में सहयोग कर रही है, ससे पता चल…और पढ़ें

मनीष सिसोदिया
रिया पांडे/दिल्ली : दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारी सभी पॉलीटिकल पार्टी काफी जोर शोर से कर रहे हैं, वही विधानसभा चुनाव में इस बार नई दिल्ली के बाद दूसरी सबसे बड़ी हॉट सीट जंगपुरा बन चुकी है. क्योंकि जंगपुरा विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी की ओर से पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया चुनाव लड़ रहे हैं. जहां इससे पहले वो अभी तक दिल्ली के पटपड़गंज से लड़े, जहां उन्हें लोगों का काफी प्यार मिला है.
बता दें कि आज यानी कि बुधवार को मनीष सिसोदिया ने जंगपुरा इलाके में अपनी यात्रा निकाली, जो अंगूही माता मंदिर किलोकरी से शुरू होकर दरगाह हजरत निजामुद्दीन, रकम रोड होते हुए प्राचीन शिव मंदिर पर खत्म हुई, वहीं उनके यात्रा में दिल्ली की महिलाओं से लेकर पुरुषों ने हिस्सा लिया.
इस दौरान लोकल 18 की टीम से मनीष सिसोदिया ने बातचीत करते हुए बताया कि वह भले ही जंगपुरा से पहली बार खड़े हो रहे हैं, परंतु यहां की जनता भी उन्हें बहुत प्यार दे रही है और उनकी रैली में सहयोग कर रही हैं. इससे पता चल रहा है कि पार्टी ने जो काम किया है, उस वजह से जनता अपना सहयोग और प्यार दे रही है. वहीं उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में वह दिल्ली के विकास रोजगार पर ध्यान देंगे, जहां वह शिक्षा को मजबूत करते हुए लोगों को रोजगार की ओर बढ़ाएंगे. इसके साथ ही पटपड़गंज सीट पर खड़े हुए अवध ओझा की बात पर उन्होंने कहा कि उन्हें भी वहां उतना ही प्यार मिलेगा, जितना कि मुझे मिला है. क्योंकि दिल्ली में केजरीवाल के काम की वजह से उन्हें दिल्ली में हर तरफ से प्यार मिल रहा है. आगामी 7 फरवरी को दिल्ली में फिर से केजरीवाल की सरकार बनेगी.
Delhi,Delhi,Delhi
January 16, 2025, 10:33 IST
