Trending

छोटे किसानों के लिए बड़ी मदद, छात्रा ने बाइक से चलने वाला बनाया कृषि यंत्र

Last Updated:

Equipment For Small Farmer: जोधपुर की छात्रा लवली सोलंकी ने छोटे किसानों की समस्या का हल निकाला है. छात्रा ने ऐसा यंत्र बनायाहै जोबाइक की मदद से खेती के काम में लाया जा सकता है. यहयंत्र बाइक में आसानी से फिट हो…और पढ़ें

X

फर्टिलाइजर

फर्टिलाइजर छिड़काव यंत्र

हाइलाइट्स

  • छात्रा लवली सोलंकी ने छोटे किसानों के लिए यंत्र बनाया.
  • यह यंत्र बाइक पर फिट होकर उर्वरक छिड़काव में मदद करता है.
  • छोटे किसानों के लिए यह यंत्र बेहद उपयोगी साबित हो सकता है.

उदयपुर. बड़े किसानों के लिए आधुनिक तकनीक और उन्नत मशीनें उपलब्ध हैं, लेकिन छोटे किसान अब भी खेती में हाथों से कड़ी मेहनत करने को मजबूर हैं. खरपतवार निकालने से लेकर उर्वरकों के छिड़काव तक, हर कार्य उन्हें स्वयं करना पड़ता है. इसी समस्या को देखते हुए उदयपुर की रहने वाली छात्रा लवली सोलंकी ने छोटे किसानों के लिए एक अनोखा आविष्कार किया है.

उन्होंने एक ऐसा पोर्टेबल यंत्र तैयार किया है, जिसे मोटरसाइकिल पर आसानी से लगाया जा सकता है और इसकी मदद से किसान अपने छोटे खेतों में फर्टिलाइजर छिड़काव और खरपतवार नियंत्रण का कार्य सरलता से कर सकते हैं.

कैसे काम करता है यह यंत्र?

छात्रा लवली सोलंकी ने बताया कि यह यंत्र मोटरसाइकिल पर आसानी से फिट हो सकता है और इसे कोई भी किसान उपयोग कर सकता है. इस यंत्र की मदद से उर्वरकों का छिड़काव समान रूप से किया जा सकता है, जिससे छोटे किसानों को न सिर्फ समय की बचत होगी बल्कि उनकी मेहनत भी कम होगी. इसके अलावा, खरपतवार निकालने के लिए इस यंत्र में एक विशेष तंत्र जोड़ा गया है, जो खेतों में घास-फूस को प्रभावी रूप से हटाने में मदद करता है.

यहां से मिली आविष्कार की प्रेरणा

लवली ने बताया कि उनके मामा का एक छोटा खेत था, जहां वे अपनी नानी के साथ दिनभर मेहनत करते थे. उन्होंने देखा कि आस-पास के बड़े किसान ट्रैक्टर और अन्य आधुनिक मशीनों का उपयोग कर आसानी से खेती का कार्य पूरा कर लेते थे, जबकि छोटे किसानों को हर कार्य अपने हाथों से करना पड़ता था. यही देखते हुए उन्होंने यह यंत्र बनाने का विचार किया, जिससे छोटे किसानों को भी आधुनिक सुविधाओं का लाभ मिल सके.

छोटे किसानों के लिए बड़ा समाधान

छोटे किसानों के पास महंगे कृषि उपकरण खरीदने की क्षमता नहीं होती, जिससे वे उन्नत खेती की तकनीकों से वंचित रह जाते हैं. यह मोटरसाइकिल-सक्षम पोर्टेबल यंत्र उनकी इस समस्या का समाधान बन सकता है. इस यंत्र को किसी भी साधारण मोटरसाइकिल पर लगाया जा सकता है और यह कम लागत में खेती को आसान बना सकता है.

छोटे किसानों के लिए है बेहद उपयोगी

यह नवाचार छोटे किसानों के लिए बेहद उपयोगी साबित हो सकता है. यदि सरकार और कृषि विभाग इसे प्रोत्साहित करते हैं, तो यह तकनीक पूरे देश के किसानों तक पहुंच सकती है. लवली सोलंकी का यह आविष्कार ना केवल कृषि क्षेत्र में नवाचार को बढ़ावा देता है, बल्कि यह छोटे किसानों की आर्थिक स्थिति सुधारने में भी मददगार साबित हो सकता है.

homerajasthan

छोटे किसानों के लिए बड़ी मदद, छात्रा ने बाइक से चलने वाला बनाया कृषि यंत्र

source

yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar

viral blogs

About Author

You may also like

Trending

नासिक में ट्रक और टेंपो में जोरदार टक्कर, 8 लोगों की मौत, कई घायल

Last Updated:January 12, 2025, 23:34 IST Road Accident: नासिक में एक भीषण रोड एक्सीडेंट में 8 लोगों की मौत हो
Trending

रोहिड़ी महोत्सव: राजस्थानी परंपरा, विरासत और पर्यटन को नई ऊंचाई देने का माध्यम

Last Updated:January 13, 2025, 00:09 IST Music Festival: ‘द रोहिड़ी’ महोत्सव का आयोजन सीमावर्ती रोहिड़ी में किया जाना था, लेकिन