छावा देख मुगलों पर भड़के फैन,अकबर और हुमायूं रोड के साइनबोर्ड पर पोत दी कालिख

Last Updated:
Chhaava Akbar Humayun Roda: छावा फिल्म को देखने के बाद कुछ लोगों में उन मुगल शासकों के लिए गुस्सा भड़क गया है, जिन्होंने मराठों पर अत्याचार किए थे. छावा फिल्म में छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे संभाजी महाराज की …और पढ़ें

छावा फिल्म में संभाजी पर मुगल शासक औरंगजेब के अत्याचार को दिखाया गया है.
हाइलाइट्स
- दिल्ली के अकबर और हुमायूं रोड पर साइनबोर्ड पर कालिख पोती गई.
- छत्रपति शिवाजी महाराज के पोस्टर साइनबोर्ड पर चिपकाए गए.
- फिल्म ‘छावा’ देखने के बाद ये घटना सामने आई है.
नई दिल्ली. अकबर रोड और हुमायूं रोड पर लगे साइनबोर्ड पर कालिख पोती गई और उन पर छत्रपति शिवाजी के पोस्टर चिपका दिए गए. पुलिस सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि यह घटना कुछ लोगों के विक्की कौशल अभिनीत हिंदी फिल्म ‘छावा’ देखने के बाद हुई. यह मराठा योद्धा राजा छत्रपति संभाजी पर आधारित फिल्म है.
इसके कई कथित वीडियो अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर सामने आए, जिसमें कुछ युवा साइनबोर्ड पर काली कालिख लगाते और मराठा साम्राज्य के संस्थापक शिवाजी की तस्वीरें चिपकाते हुए दिखाई दे रहे हैं. शिवाजी के बेटे संभाजी, साम्राज्य के दूसरे राजा थे.
सूत्रों ने बताया कि पुलिस दल और नगर निगम अधिकारियों को तुरंत मौके पर भेजा गया तथा क्षतिग्रस्त बोर्ड को साफ कराया गया. अधिकारियों ने जांच शुरू कर दी है और अपराधियों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रहे हैं. पुलिस तोड़फोड़ को रोकने तथा कानून एवं व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए स्थिति पर नजर रख रही है.
छावा एक ऐतिहासिक पीरियड ड्रामा है, जिसमें विक्की कौशल छत्रपति शिवाजी के बेटे छत्रपति संभाजी की भूमिका निभा रहे हैं. लक्ष्मण उटेकर द्वारा निर्देशित यह फिल्म बॉक्स-ऑफिस पर सफल रही है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के अनुसार, फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन गुरुवार को ₹200 करोड़ के पार पहुंच गया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली में 98वें अखिल भारतीय मराठी साहित्य सम्मेलन में फिल्म की प्रशंसा की. उन्होंने कहा, “यह महाराष्ट्र और मुंबई ही हैं, जिन्होंने मराठी फिल्मों के साथ-साथ हिंदी सिनेमा को भी ऊंचा स्थान दिलाया है. और इन दिनों, छावा धूम मचा रही है.” गोवा और मध्य प्रदेश की राज्य सरकारों ने फिल्म को “टैक्स-फ्री” दर्जा दिया है.
14 फरवरी को रिलीज लक्ष्मण उतेकर के निर्देशन में बनी ‘छावा’ फिल्म मराठा शासक छत्रपति संभाजी महाराज और उनकी पत्नी महारानी येसूबाई पर आधारित है. छत्रपति शिवाजी के पुत्र संभाजी का किरदार विक्की कौशल ने निभाया है. वहीं, मुगल बादशाह औरंगजेब की भूमिका में अभिनेता अक्षय खन्ना हैं.
New Delhi,Delhi
February 22, 2025, 21:32 IST
