चौथे दिन की यूपी बोर्ड परीक्षा से गायब रहे 1.64 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी

Last Updated:
UP Board Exam 2025 : यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा चौथे दिन भी शांति से संपन्न हुई. चौथे दिन हाईस्कूल और इंटर के 2236840 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी.

UP Board Exam : एक केंद्र पर व्यवस्थापक-प्रबंधक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया.
प्रयागराज. यूपी बोर्ड परीक्षा कड़ी निगरानी में जारी है. चौथे दिन भी परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई. 3 मार्च को पहली पाली में हाईस्कूल की संस्कृत और इंटरमीडिएट की जीव विज्ञान और गणित जैसे महत्वपूर्ण विषयों की परीक्षाएं थी. जबकि दूसरी पाली में हाईस्कूल की संगीत और इंटरमीडिएट की चित्रकला की परीक्षाएं थी
दोनों पालियों में होने वाली परीक्षाओं के लिए कुल 2401586 विद्यार्थी पंजीकृत थे. जिसमें से 164746 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे. दोनों पालियों में 2236840 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी.
आज दर्ज हुई 8 एफआईआर
प्रदेश के सभी 75 जिलों में परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई. हालांकि, एक छात्रा नकल करते हुए पकड़ी गई. इसके सहित आज कुल आठ मामलों में एफआईआर दर्ज कराई गई. इनमें से पांच एफआईआर डमी कैंडिडेट के खिलाफ है. जबकि, एक केस केंद्र व्यवस्थापक-प्रबंधक और अन्य लोगों के खिलाफ दर्ज कराया गया.
अब तक कुल 29 एफआईआर
यूपी बोर्ड परीक्षा में पहले दिन कुल 10 एफआईआर दर्ज कराई गई थी. ओवऑल अभी तक 29 एफआईआर कराई गई. प्रदेश के दूसरे हिस्सों की तरह बोर्ड के मुख्यालय वाले जिले प्रयागराज में भी आज की परीक्षा बिना किसी विवाद या गड़बड़ी के संपन्न हुई है. डीआईओएस पी एन सिंह खुद कंट्रोल रूम के जरिए जिले में बनाए गए 335 परीक्षा केंद्रों का जायजा लेते रहे.
Allahabad,Allahabad,Uttar Pradesh
March 03, 2025, 23:23 IST
