चैंपियंस ट्रॉफी: शुभमन गिल बने टीम इंडिया के उप कप्तान

Last Updated:
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान हो गया. शुभमन गिल को उप कप्तान बनाया गया है जबकि श्रेयस अय्यर की 5 महीने बाद वनडे टीम में वापसी हुई है.

शुभमन गिल बने टीम इंडिया के उप कप्तान.
नई दिल्ली. भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान शनिवार को कर दिया. टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथों में है जबकि उप कप्तानी की जिम्मा शुभमन गिल संभालेंगे. चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज 19 फरवरी से होगा. भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत बांग्लादेश के खिलाफ 20 फरवरी को करेगी.इसके बाद टीम इंडिया को 23 फरवरी को पाकिस्तान से भिड़ना है. भारतीय टीम 2 मार्च को ग्रुप स्टेज का आखिरी मैच में न्यूजीलैंड से खेलना है.
25 वर्षीय शुभमन गिल (Shubman Gill) ने 32 टेस्ट, 47 वनडे और 21 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. उन्होंने टेस्ट में 1893 रन बनाए हैं जबकि वनडे में उनके नाम 2328 रन दर्ज हैं. टी20 इंटरनेशनल में गिल 578 रन बना चुके हैं. श्रेयस अय्यर ने आखिरी वनडे अगस्त 2024 में श्रीलंका के खिलाफ खेला था. इसके बाद उन्होंने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया. जिसका इनाम उन्हें मिला है. दाएं हाथ के बल्लेबाज श्रेयस भारत की मिडिल ऑर्डर में अहम भूमिका निभा सकते हैं.
624 रन बनाकर की रिकॉर्ड साझेदारी… जब 3 दिन तक विकेट के लिए तरसे गेंदबाज, 2 बल्लेबाजों ने रचा इतिहास
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या , अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत और जडेजा.
New Delhi,Delhi
January 18, 2025, 15:07 IST
