चैंपियंस ट्रॉफी ने बारिश ने लगाई आग, एक झटके में बदले सेमीफाइनल के समीकरण

Last Updated:
Champions Trophy 2025 Australia VS South Africa आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका का मैच बारिश के कारण रद्द करना पड़ा. दोनों टीमों में 1-1 अंक बांट दिया गया. इस मुकाबले के रद्द होने का फायद…और पढ़ें

साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया का मैच बारिश की वजह से रद्द
नई दिल्ली. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में मेजबान पाकिस्तान के बाहर होने के बाद अब दो और टीम का काम बिगड़ता नजर आ रहा है. ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाने वाला मैच बारिश की वजह से रद्द करना पड़ा. मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ने के दोनों ही टीम के बीच अंक बांट दिए गए. बारिश ने टूर्नामेंट के सेमीफाइनल का समीकरण साउथ अफ्रीक और ऑस्ट्रेलिया के लिए बिगाड़ दिया है.
ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच 25 फरवरी को रावलपिंडी में खेले जाने वाले मुकाबले का इंतजार हर किसी को था. ग्रुप बी की इन दोनों ही टीमों के बीच का मुकाबला टूर्नामेंट का सबसे बड़ा मैच माना जा रहा था. बारिश की वजह से बिना टॉस कराए ही इस मैच को रद्द करना पड़ा. साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया ने अपना अपना पहला मैच जीत था. इस मुकाबले में जीत हासिल करने वाली टीम अपनी जगह सेमीफाइनल में पक्की कर लेती.
इंग्लैंड और अफगानिस्तान को फायदा
साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले मुकाबले के रद्द होने का सीधा फायदा ग्रुप बी की बाकी दोनों टीमों को मिलेगा. इंग्लैंड और अफगानिस्तान अपना अपना पहला मैच हार चुकी है और उनके लिए आगे जाने के लिए राह मुश्किल नजर आ रही थी. अब जबकि साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच 1-1 अंक बांटा गया है तो इंग्लैंड और अफगानिस्तान के लिए मुश्किलें कम हो गई है.
New Delhi,Delhi
February 25, 2025, 18:07 IST
