चेहरे पर नजर नहीं आएंगे एक भी बाल, बस इस घरेलू नुस्खे का नियमित करें प्रयोग

Last Updated:
Face Beauty Tips: चेहरे पर बाल आना एक आम समस्या है, जो कई महिलाओं में देखने को मिलती है. इसको घरेलू नुस्खे भी ठीक किया जा सकता है. ब्यूटीशियन कोमल गुप्ता बताती हैं कि एलोवेरा और हल्दी का पेस्ट बनाकर इसेचेहरे पर…और पढ़ें

घर बैठे ही आपकी मुसीबत का मिल जाएगा हल
हाइलाइट्स
- चेहरे पर बाल हटाने के लिए एलोवेरा और हल्दी का पेस्ट लगाएं.
- घरेलू नुस्खे से बालों की समस्या का स्थायी समाधान मिल सकता है.
- नियमित इस्तेमाल से चेहरे के बाल जड़ से समाप्त हो सकते हैं.
जमुई. आपने वो कहावत तो सुनी ही होगी, “अगर मेरी चाची की मूंछें होतीं तो मैं उन्हें चाचा कहता…!” यह कहावत भले ही मजाकिया हो, लेकिन असल जिंदगी में महिलाओं के लिए चेहरे पर बाल आना एक बड़ी समस्या है. अक्सर महिलाओं के चेहरे पर छोटे-छोटे बाल निकल आते हैं, जिससे उन्हें शर्मिंदगी का सामना करना पड़ता है. इस कारण उन्हें बार-बार ब्यूटी पार्लर जाना पड़ता है और चेहरे की देखभाल करनी पड़ती है.
बालों को हटाने के लिए उन्हें हर बार वैक्स स्ट्रिप्स का इस्तेमाल करना पड़ता है, जो काफी दर्दनाक होता है. लेकिन इस समस्या का स्थायी समाधान नहीं मिल पाता. अगर आपके भी चेहरे पर बाल निकल आते हैं, तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है.
घरेलू तरीके से भी हो सकता है इलाज
ब्यूटीशियन कोमल गुप्ता बताती हैं कि चेहरे पर बाल आना एक आम समस्या है, जो कई महिलाओं में देखने को मिलती है. इसे हटाने के लिए महिलाएं केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं, जो महंगे होते हैं और इनके साइड इफेक्ट्स भी होते हैं. इससे चेहरा खराब हो सकता है. लेकिन आप घरेलू तरीके अपनाकर भी इस समस्या का समाधान कर सकते हैं. कोमल गुप्ता ने बताया कि इसके लिए आपको बस एक चुटकी हल्दी और एलोवेरा जेल की जरूरत पड़ेगी. अगर आपके घर में एलोवेरा का पौधा है, तो ताजा एलोवेरा का गूदा निकालकर भी आप इसका इस्तेमाल कर सकती हैं. यह तरीका काफी कारगर होता है और चेहरे से बालों को जड़ से समाप्त कर सकता है.
नियमित इस्तेमाल से मिलेगा फायदा
ब्यूटीशियन कोमल गुप्ता बताती हैं कि सबसे पहले आप एलोवेरा का गूदा निकालकर उसमें एक चम्मच हल्दी का पाउडर मिला लें. फिर इन दोनों चीजों को अच्छे से मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें और इसे पूरे चेहरे पर लगाएं, खासकर उन जगहों पर जहां बाल निकल आए हैं. इसे सूखने दें और फिर साफ कर लें. धीरे-धीरे इसके इस्तेमाल से आपको अंतर नजर आने लगेगा. उन्होंने बताया कि यह उपाय घरेलू है, इसलिए इसका असर तुरंत नहीं दिखेगा. केमिकल प्रोडक्ट्स बालों को तुरंत साफ कर देते हैं, लेकिन बाल दोबारा उग आते हैं. पर यह तरीका अपनाने से आपके चेहरे पर निकलने वाले बाल हमेशा के लिए समाप्त हो सकते हैं. अगर आप भी चेहरे पर बाल निकलने की समस्या से परेशान हैं, तो आप घरेलू तरीके से इसका इलाज कर सकते हैं.
