चीन ने ताइवान के लिए तैयार किया मास्टरप्लान, नहीं माने तो डायरेक्ट एक्शन

Last Updated:
China News: चीन अपनी विस्तारवादी नीतियों के चलते पड़ोसी देशों के लिए बड़ा खतरा बन गया है. अमेरिका में एक अंतराल के बाद डोनाल्ड ट्रंप की वापसी का असर दिखने लगा है. ट्रंप सरकार के अस्तित्व में आने के बाद चीन न…और पढ़ें

चीन का मिलिट्री लीडरशिप ताइवान को लेकर काफी सख्त रुख अपना रहा है. (फोटो: AP)
हाइलाइट्स
- ताइवान को लेकर चीन का खतरनाक मंसूबा
- आर्मी बोली- नहीं माने तो उठाएंगे सख्त कदम
- बीजिंग पड़ोसी देश को मानता है अपना हिस्सा
बीजिंग. चीन पड़ोसी देश ताइवान को अपना हिस्सा मानता है. चीन कई बार मिलिट्री एक्शन की बात कह चुका है. अब बीजिंग की ओर से एक बार फिर से आक्रामक दावा किया है. चीन की सेना ने कहा कि यदि ताइवान में अलगाववाद की घटनाएं बढ़ेंगी तो उसकी तरफ से एक्शन लिया जाएगा. चीनी सेना ने साफ तौर पर ताइवान की घेरेबंदी की बात कह डाली है. बता दें कि चीन की नजर ताइवान पर लंबे समय से टिकी है और चीनी लीडरशिप इसे अपने ही देश का हिस्सा मानता है. चीन कई मौकों पर ताइवान के खिलाफ मिलिट्री एक्शन की बात भी डायरेक्टली या फिर इनडायरेक्ट तौर पर कह चुका है. अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप की सरकार बनने के बाद चीन ताइवान को लेकर और भी आक्रामक हो गया है.
चीन की सेना ने रविवार 9 मार्च 2025 को बताया कि यदि अलगाववाद बढ़ता है तो वह ताइवान के चारों ओर से सख्ती करेगा और समर्थकों को चेतावनी दी कि वे पीछे हट जाएं या डेड एंड का सामना करने के लिए तैयार रहें. बीजिंग डेमोक्रेटिक कंट्री ताइवान को अपना क्षेत्र मानता है और उसने इस पर दावा करने के लिए सैन्य बल का उपयोग करने से इनकार नहीं किया है. चीन ने हाल के सालों में मिलिट्री एक्सरसाइज और ताइवान के चारों ओर फाइटर जेट के अलावा नेवी के जहाजों की लगातार तैनाती कर दबाव बढ़ा रहा है. समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, मिलिट्री के स्पोक्सपर्सन वू कियान ने कहा कि ताइवान की स्वतंत्रता के लिए अलगाववादी जितने अधिक उग्र होंगे, उनके गले में फंदा उतना ही अधिक कसेगा. उन्होंने आगे कहा कि उनके सिर पर लटकी तलवार उतनी ही अधिक धारदार होती जाएगी.
New Delhi,Delhi
March 09, 2025, 23:47 IST
