चीन के हाईटेक भिखारी, स्कैनर से लेते हैं भीख, कटोरे की जगह फैलाते हैं QR कोड

Last Updated:
सोशल मीडिया पर भारत से चीन गए एक शख्स ने वहां की एक ऐसी चीज लोगो को दिखाई कि सब हैरान रह गए. चीन में तरक्की का आलम ऐसा है कि वहां के भिखारी भी क्यूआर कोड से भीख मांगते हैं.

सड़कों पर क्यूआर कोड लेकर घूमते दिखाई देते हैं भिखारी (इमेज- सोशल मीडिया)
दुनिया ने काफी तरक्की कर ली है. ना सिर्फ लोगों की सोच बदली है बल्कि तकनीक ने भी लोगों की जिंदगी बदलने में काफी मदद की है. अगर भारत में इस्तेमाल होने वाली टेक्नोलॉजी देखकर ही आप गदगद हो जाते हैं तो चीन और जापान का हाल देखकर तो आपके होश ही उड़ जाएंगे. भारत से चीन गए एक शख्स ने जब वहां भीख मांगते भिखारी को देखा तो उसका वीडियो बनाए बिना नहीं रह पाया.
चीन अपने देश की खबर दुनिया से छिपाकर ही रखने में यकीन करता है. जिन ऐप्स को पूरी दुनिया में इस्तेमाल किया जाता है, उन्हें चीन बैन कर रखता है. ऐसे में चीन की कई खबरें देश से बाहर नहीं आ पाती हैं. जब कभी बाहरी देशों के लोग चीन जाते हैं तब उन्हें ऐसी-ऐसी चीजें दिखाई देती हैं, जो सबको हैरान कर देती है. भारत से चीन घूमने गए एक भारतीय ने जब चीन की सड़क पर घूम रहे एक भिखारी को देखा तो उसका वीडियो बनाए बिना नहीं रह पाया.
बेहद एडवांस निकला भिखारी
सोशल मीडिया पर भारत के एक इन्फ्लुएंसर ने चीन के इस भिखारी को दुनिया से मिलवाया. शख्स ने देखा कि बुजुर्ग शख्स सड़कों पर भीख मांग रहा था. लेकिन उसके गले में एक क्यूआर कोड लटका हुआ था. जिन लोगों के पास कैश नहीं होता है, वो कोड स्कैन कर शख्स को पैसे ट्रांसफर करते नजर आए.
