चित्रकूट में बंद किए गए 1 से 8 तक के स्कूल, बच्चों के लिए उठाया कदम

Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:
Chitrakoot announced school holiday : प्रयाग के संगम तट पर उमड़ा आस्था का जनसैलाब पड़ोसी जिले चित्रकूट तक पहुंचा. क्लास 1 से 8 तक के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में 15 फरवरी को अवकाश घोषित करना पड़ा.

स्कूलों की छुट्टी
हाइलाइट्स
- चित्रकूट में 15 फरवरी को कक्षा 1 से 8 तक के स्कूल बंद.
- महाकुंभ के कारण ट्रैफिक जाम से बचाने के लिए कदम उठाया.
- शिक्षकों को स्कूल आना होगा, कक्षाएं ऑनलाइन चलेंगी.
चित्रकूट. प्रयागराज महाकुंभ 2025 का असर आसपास के जिलों में देखने को मिल रहा है. प्रयाग के संगम तट पर उमड़ा आस्था का जनसैलाब पड़ोसी जिलों तक पहुंच रहा है. यहां लाखों श्रद्धालु गंगा, यमुना और सरस्वती के पवित्र संगम में डुबकी लगाने के बाद बड़ी संख्या में चित्रकूट भी पहुंच रहे हैं. इसकी वजह से जिले के कई प्रमुख मार्गों पर भारी वाहनों और श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ गई है. श्रद्धालु चित्रकूट से प्रयागराज और प्रयागराज से चित्रकूट की यात्रा कर रहे हैं, जिसके चलते सड़कें जाम से प्रभावित हैं.
प्रशासन का बड़ा फैसला
श्रद्धालुओं की लगातार बढ़ती संख्या और ट्रैफिक जाम को देखते हुए जिला प्रशासन ने एक अहम निर्णय लिया है. चित्रकूट कलेक्टर शिवशरण अप्पा ने जिले के कक्षा 1 से 8 तक के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में 15 फरवरी को अवकाश घोषित कर दिया है. हालांकि, शिक्षकों को स्कूल आना होगा और कक्षाएं ऑनलाइन माध्यम से संचालित की जाएंगी.
सुरक्षा प्राथमिकता
चित्रकूट डीएम शिवशरण अप्पा ने कहा कि महाकुंभ स्नान के बाद हजारों श्रद्धालु चित्रकूट आ रहे हैं. इस वजह से प्रमुख सड़कों पर भारी ट्रैफिक है. बच्चों को इस असुविधा से बचाने के लिए स्कूलों की छुट्टी का निर्णय लिया गया है. प्रशासन ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि वे मौनी अमावस्या के दौरान अनावश्यक यात्रा से बचें और ट्रैफिक नियमों का पालन करें.
डीएम के अनुसार, भीड़ को नियंत्रित करने और यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है. ट्रैफिक को डायवर्ट करने के साथ-साथ प्रमुख चौराहों पर सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है. प्रशासन ने चित्रकूट और प्रयागराज के निवासियों से अनुरोध किया है कि वे इस दौरान गैर जरूरी यात्रा को टालें या फिर पब्लिक ट्रांसपोर्ट का उपयोग करें.
Chitrakoot,Uttar Pradesh
February 14, 2025, 22:40 IST
