चित्रकूट के इस अधिकारी को राष्ट्रपति भवन से आया निमंत्रण, इस दिन जाएंगे दिल्ली

Last Updated:
Chitrakoot News in hindi: देश में 26 जनवरी के अवसर कई ऐसे लोगों को सम्मान दिया जाता है जिनका किसी विशेष क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान होता है.
चित्रकूट: गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को देशभर में धूमधाम से मनाया जाएगा, लेकिन इस बार चित्रकूट जिले के एक खंड विकास अधिकारी के लिए यह दिन और भी खास होने जा रहा है. उन्हें उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए राष्ट्रपति भवन से राष्ट्रपति आवास में होने वाली पार्टी के लिए आमंत्रण पत्र मिला है जहां उनको राष्ट्रपति के हाथों प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया जाएगा. इनके द्वारा रामनगर ब्लॉक में अपनी सेवाएं देने के दौरान उल्लेखनीय कार्यों के लिए यह सम्मान मिल रहा है. 26 जनवरी को राष्ट्रपति आवास में होने वाली पार्टी के दौरान इनको सम्मानित किया जाएगा.
चित्रकूट के इस बीडीओ को आया बुलावा
खंड विकास अधिकारी मानिकपुर शैलेंद्र सिंह को यह सम्मान उनकी मेहनत, ईमानदारी और प्रशासनिक क्षमता के कारण मिला है. उन्होंने ग्रामीण विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य और अन्य सरकारी योजनाओं के संचालन में कई अहम योगदान दिए हैं जिससे स्थानीय जनता को बड़ा लाभ हुआ है. उनकी निष्ठा और समर्पण को देखते हुए ही उन्हें यह विशिष्ट अवसर प्राप्त हुआ है.
उल्लेखनीय है कि शैलेंद्र सिंह उत्तर प्रदेश के एकमात्र इस बार के खंड विकास अधिकारी हैं जिन्हें राष्ट्रपति भवन से इस प्रकार का आमंत्रण प्राप्त हुआ है. उनका यह सम्मान न केवल चित्रकूट जिले बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश के लिए गर्व का विषय है.
खंड विकास अधिकारी ने दी जानकारी
खंड विकास अधिकारी मानिकपुर शैलेंद्र सिंह ने लोकल 18 को जानकारी देते हुए बताया कि 26 जनवरी को राष्ट्रपति भवन में उन्हें राष्ट्रपति के आवास में होने वाली पार्टी में पहुंचने का आमंत्रण पत्र प्राप्त हुआ है. यह मौका उनकी कड़ी मेहनत और प्रशासनिक क्षमताओं का प्रमाण है. उन्होंने बताया कि जब वह रामनगर ब्लॉक में तैनात थे तो उन्होंने कृषि, शिक्षा के साथ-साथ अन्य कार्यों में रुचि लेकर उन कार्यों को समय से पूरा करवाया. इससे क्षेत्र की जनता को लाभ भी मिला.
उन्होंने कहा, “हमारे इस कार्य को देखते हुए राष्ट्रपति भवन से एक आमंत्रण पत्र हमको प्राप्त हुआ है. जिस पत्र में लिखा हुआ है कि हमको 26 जनवरी को राष्ट्रपति आवास में होने वाली पार्टी में शामिल होना है. यह पल मेरे लिए बहुत ही महत्वपूर्ण पल होगा और मैं हमेशा ऐसे ही लगन के साथ आगे भी कार्य करता रहूंगा.”
