चलते ट्रक में पीछे से घुसी कार, एक ही परिवार की 3 पीढ़ियों के 6 लोगों की मौत

Last Updated:
Sirohi News : सिरोही जिले के आबूरोड में आज तड़के हुए भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. हादसे में परिवार की तीन पीढ़ियों के लोग एक साथ मारे गए. जानें कहां और कैसे हुए यह सड़क हाद…और पढ़ें

हादसे के बाद कबाड़ में तब्दील हुई कार.
हाइलाइट्स
- सिरोही में सड़क हादसे में एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत.
- हादसा ट्रक में कार घुसने से हुआ, 3 पीढ़ियों के लोग मारे गए.
- पुलिस ने शवों को कड़ी मशक्कत से कार से निकाला.
प्रतीक सोलंकी.
सिरोही. राजस्थान के सिरोही जिले के आबूरोड इलाके में आज तड़के बड़ा सड़क हादसा हो गया. हादसे में एक ही परिवार के 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. मृतकों में पति- पत्नी और बेटा शामिल है. हादसे में एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है. उसे प्राथमिक उपचार के बाद सिरोही रेफर किया गया. यह हादसा एक कार के आगे चल रहे ट्रक में घुस जाने के कारण हुआ. हादसे की सूचना मिलते ही मृतकों के परिवार में कोहराम मच गया. हादसे के बाद पुलिस और प्रशासन के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे.
पुलिस उपाधीक्षक गोमाराम ने बताया कि हादसा आबूरोड सदर थाना इलाके के किवरली गांव के पास गुरुवार को तड़के करीब तीन बजे हुआ. उस समय जालोर जिले का एक परिवार कार में सवार होकर अहमदाबाद से जालोर जा रहा था. कार में कुल सात लोग सवार थे. नेशनल हाइवे नंबर 27 पर कार आगे चल रहे ट्रोले में घुस गई. हादसा इतना दर्दनाक था की कार में सवार 4 लोगो की मौके पर मौत हो गई. वहीं 2 ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया.
हादसे में ये लोग हुए अकाल मौत के शिकार
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा. उसने मृतकों तथा घायलों को आबूरोड अस्पताल पहुंचाया. मृतकों के शवों को मोर्चरी में रखवाया गया और परिजनों को सूचना दी गई. हादसे में मारे गए सभी लोग जालोर जिले के कुम्हारों का बास का रहने वाले थे. हादसे में नारायण प्रजापत (58), उसके पिता नरसाराम, पत्नी पोशी देवी (55) और बेटे दुष्यंत (24) समेत कार चालक कालूराम (40), यशराम (4) पुत्र कालूराम की मौत हो गई. घायल दरिया देवी (35) का इलाज चल रहा है.
पुलिस ने कड़ी मशक्कत करके शवों को कार से निकाला
पुलिस के अनुसार हादसे में कार पूरी तरह से चकनाचूर हो गई. शव उसमें फंसकर रह गए. उनको कड़ी मशक्कत करके बाहर निकाला गया. शव इस कदर क्षत विक्षत हो गए कि उन्हें देखकर कोई भी सिहर उठे. बहरहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है. शवों को आज पोस्टमार्टम करवाया जाएगा.
Sirohi,Sirohi,Rajasthan
March 06, 2025, 09:14 IST
