चमत्कारी है बागपत में बालाजी धाम, 21 दिन परिक्रमा से बन जाते हैं काम! जानें
- May 10, 2025
- 0
Last Updated:May 10, 2025, 11:37 IST Balaji Dham Bagpat Uttarpratesh: यूपी में कई ऐसे मंदिर हैं, जिनके चमत्कार को हर कोई जानता है. इन्ही मंदिरों में से एक
Last Updated:May 10, 2025, 11:37 IST Balaji Dham Bagpat Uttarpratesh: यूपी में कई ऐसे मंदिर हैं, जिनके चमत्कार को हर कोई जानता है. इन्ही मंदिरों में से एक
Last Updated:
हाइलाइट्स
बागपत:- सनातन धर्म में कई ऐसे चमत्कारी मंदिर हैं, जिनके चमत्कार के आगे विज्ञान भी फेल हो जाता है. ऐसा ही एक मंदिर है बागपत के डूंडहेड़ा गांव में स्थित बालाजी धाम, जहां लोगों के बीच मान्यता है, कि यहां पूजा अर्चना करने से कष्टों से छुटकारा मिलता है. इस धाम पर महामंडलेश्वर भैया दास जी महाराज मुख्य पुजारी हैं. बताया जाता है, यहां परिक्रमा करने से हर मनोकामना पूर्ण होती है. यह धाम भक्तों की आस्था का बड़ा केंद्र है.
21 मंदिर की परिक्रमा से होता है लाभ
बालाजी धाम के मुख्यपुजारी महामंडलेश्वर भैया दास जी महाराज ने बताया, कि धाम पर जो भी भक्त सच्चे मन से राम भक्त हनुमान की पूजा अर्चना करता है. उसकी मनोकामना पूर्ण होती है. इस धाम पर जो भी भक्त छल कपट त्याग कर आता है, उस पर प्रभु की विशेष कृपा होती है. आगे वे बताते हैं, इस मंदिर में 21 दिन नियमित रूप से मंदिर की परिक्रमा करने से हर दुख दर्द से छुटकारा मिलता है. सुख समृद्धि प्राप्त होती है और हर मनोकामना पूर्ण होती है.
कई देवी और देवताओं की प्रतिमा हैं यहां
आगे उन्होंने बताया, कि इस मंदिर में गौशाला भी मौजूद है, जो भक्त गौशाला में गोवंशों की सेवा करता है, उसे विशेष फल प्राप्त होता है. जो भी भक्त यहां पूजा अर्चना के लिए आया हर भक्त की यहां मनोकामना पूर्ण हुई. आपको बता दें, बालाजी धाम में सभी देवी देवताओं की प्रतिमाएं मौजूद हैं. यहां पर साधु संत पूजा अर्चना के लिए आते हैं.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.
