घुंघराले बालों को करना है स्ट्रेट? अपनाएं ये आसान घरेलू तरीके, सब पूछेंगे राज

Last Updated:
Easy Tips to Straighten Curly Hair: अगर आप अपने घुंघराले वालों को स्ट्रेट करना चाहते हैं तो आज हम आपको कुछ तरीके बताएंगे, जिससे आप बालों को नई लुक दे सकते हैं. आइए जानते हैं…

घुंघराले बालों को स्ट्रेट करने के आसान तरीके
हाइलाइट्स
- घुंघराले बालों को स्ट्रेट करने के घरेलू उपाय
- गर्म तेल से मसाज करें, रातभर छोड़ दें और सुबह धो लें
- दूध और शहद मिलाकर बालों में लगाएं, 30 मिनट बाद धो लें
धनबाद. आजकल हर कोई अपनी लुक के साथ एक्सपेरिमेंट करना चाहता है, खासकर बालों की स्टाइलिंग को लेकर, जिनके बाल घुंघराले होते हैं, वे अक्सर उन्हें स्ट्रेट कर नया और स्टाइलिश लुक पाना चाहते हैं. सवाल यह है कि ऐसा कैसे किया जाए, जिससे बालों को नुकसान न पहुंचे और वे खूबसूरत भी दिखें? इन्हीं सवालों के जवाब जानने के लिए हमने धनबाद की मशहूर ब्यूटीशियन और हेयर एक्सपर्ट रानी कुमारी से बातचीत की. उन्होंने बताया कि घुंघराले बालों को स्ट्रेट करने के कई तरीके हैं, लेकिन सही और सुरक्षित तरीका अपनाना जरूरी है ताकि बालों की नैचुरल हेल्थ बनी रहे.
अगर आप बालों पर किसी तरह का केमिकल ट्रीटमेंट नहीं करना चाहते और नेचुरल तरीके से बालों को स्ट्रेट करना चाहते हैं, तो ये घरेलू नुस्खे आपके लिए मददगार साबित हो सकते हैं.
1. गर्म तेल से मसाज: नारियल, जैतून या अरंडी के तेल को हल्का गर्म करके स्कैल्प और बालों में अच्छी तरह मसाज करें. इसे रातभर छोड़ दें और सुबह धो लें. इससे बाल नैचुरली सुलझे और सीधे दिखने लगते हैं.
2. दूध और शहद का कमाल: आधा कप दूध में एक चम्मच शहद मिलाकर बालों में अच्छी तरह लगाएं। 30 मिनट के बाद बालों को माइल्ड शैम्पू से धो लें. इससे बाल सिल्की और सीधे नजर आएंगे.
3. एलोवेरा और नारियल दूध: एलोवेरा जेल और नारियल का दूध मिलाकर बालों में लगाने से बाल मुलायम और घुंघरालापन कम हो जाता है. हफ्ते में दो बार इसका इस्तेमाल करें.
हीट टूल्स का सही इस्तेमाल
अगर आप किसी पार्टी या इवेंट में जाने के लिए तुरंत बालों को स्ट्रेट करना चाहते हैं, तो हीट टूल्स का इस्तेमाल कर सकते हैं, लेकिन सही तरीका अपनाना जरूरी है..
1. हेयर स्ट्रेटनर: सबसे पहले बालों में हीट प्रोटेक्टेंट स्प्रे लगाएं, ताकि हीट से बालों को नुकसान न पहुंचे. बालों को छोटे-छोटे सेक्शन में बांटकर स्ट्रेटनर का इस्तेमाल करें. तापमान ज्यादा न रखें, नहीं तो बाल रूखे और कमजोर हो सकते हैं.
2. ब्रश और ब्लो ड्रायर: हल्के गीले बालों में ब्रश की मदद से ब्लो ड्रायर का इस्तेमाल करें. इससे बाल नैचुरली स्ट्रेट और वॉल्यूम वाले दिखते हैं.
प्रोफेशनल ट्रीटमेंट
अगर आप चाहते हैं कि बाल लंबे समय तक स्ट्रेट रहें, तो बाजार में कुछ प्रोफेशनल ट्रीटमेंट उपलब्ध हैं, लेकिन इन्हें कराने से पहले हेयर एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें.
1. केरेटिन ट्रीटमेंट: इससे बाल स्मूद और चमकदार बनते हैं और उनका घुंघरालापन कम हो जाता है.
2. रीबॉन्डिंग: यह एक केमिकल प्रोसेस है, जिससे बाल पूरी तरह स्ट्रेट हो जाते हैं। हालांकि, इसमें बालों की खास देखभाल की जरूरत होती है.
3. स्मूदनिंग ट्रीटमेंट: यह ट्रीटमेंट बालों को सिल्की और नैचुरली स्ट्रेट लुक देता हैॉ. इसे हर 4-6 महीने में दोबारा कराना पड़ता है.
ब्यूटी एक्सपर्ट की सलाह
ब्यूटी एक्सपर्ट रानी कुमारी का कहना है कि हर किसी के बाल अलग होते हैं, इसलिए कोई भी ट्रीटमेंट लेने से पहले बालों की क्वालिटी को समझना जरूरी है. अगर आपके बाल पहले से ही कमजोर हैं, तो केमिकल ट्रीटमेंट से बचें और नेचुरल तरीके अपनाएं. इससे बाल हेल्दी रहेंगे और आपको खूबसूरत लुक भी मिलेगा.
Dhanbad,Jharkhand
March 07, 2025, 10:10 IST
