घर में बजने वाली थी शहनाई, लोन पर पैसा लेकर लेकर ला रहे थे सामान, अचानक…
Agency:News18 Bihar
Last Updated:
Samastipur News : समस्तीपुर के लखन पट्टी गांव में राजदेव पासवान की बेटी की शादी की तैयारियाँ आग में जलकर राख हो गईं, जिसमें ₹70,000 नकद, गहने और कपड़े सब नष्ट हो गए.
आग लगी की घटना ने कर दिया परेशान
समस्तीपुर : जिले के बारिश नगर प्रखंड क्षेत्र के लखन पट्टी गांव में एक घटना ने एक परिवार को शादी की तैयारी की सारी खुशियां पलभर में छीन ली. राजदेव पासवान नामक व्यक्ति अपनी बेटी की शादी की तैयारी में पूरी तरह व्यस्त थे और उन्होंने इसके लिए समूह लोन से ₹7,0000 निकाल कर घर में रखे थे. मां-बेटी ने शादी के लिए विभिन्न गहनों का इंतजाम भी कर लिया था, जिससे पूरा परिवार खुश था. लेकिन इस खुशियों भरे माहौल में अचानक एक ऐसी घटना हुई, जिसने सारा मेहनत एक झटके में नष्ट कर दिया.
पड़ोस के घर से उड़ी एक छोटी सी चिंगारी राजदेव पासवान के घर में फैल गई और देखते ही देखते पूरा घर जलकर राख हो गया. शादी के लिए जो सारा सामान, गहने, खाने-पीने का सामान, और कपड़े रखे गए थे, सब कुछ जल गया. इतना ही नहीं, इस भीषण आग ने परिवार को मानसिक और आर्थिक रूप से भी तबाह कर दिया. यह घटना इस बात को साबित करता है कि जीवन में कभी भी अप्रत्याशित परिस्थितियाँ आ सकती हैं, जो हमें हमारी पूरी मेहनत और योजनाओं से दूर कर सकती हैं. जहां एक तरफ परिवार की खुशियां महज कुछ दिनों की दूरी पर थीं, वहीं दूसरी ओर यह हादसा उनकी उम्मीदों और ख्वाहिशों को राख में बदल कर चला गया.
क्या कहते हैं पीड़ित
रामदेव पासवान नामक व्यक्ति ने लोकल 18 से बातचीत के दौरान बताया कि वह अपनी बेटियों की शादी माघ महीने में करने के लिए तैयारी पूरी कर लिए थे. उन्होंने लड़का तय कर लिया था और शगुन की प्रक्रिया भी पूरी कर ली थी. केवल बारात आने का इंतजार था. रामदेव ने यह भी बताया कि बारातियों का स्वागत करने के लिए होने वाले खर्च का इंतजाम भी कर लिया था, जिसके लिए उन्होंने समूह से 70,000 रुपये का लोन लिया था. वह यह रकम घटना के दिन ही लेकर आए थे, लेकिन आग लगने के कारण उनका घर जलकर राख हो गया. इसमें 70,000 रुपये नकद, जेवरात, कपड़े आदि सब जलकर राख हो गए। अब उन्हें चिंता है कि उनकी बेटियों की शादी कैसे होगी और वह पैसे कहां से जुटाएंगे.
Samastipur,Samastipur,Bihar
February 08, 2025, 17:45 IST