घर में अकेला था 7 साल का बच्चा, कुंडी खोलकर चुपके से घुसे चोर…

Agency:News18 Rajasthan
Last Updated:
Sriganganagar News : श्रीगंगानगर में चोरों ने एक घर में चोरी करने के लिए बच्चे को बंधक बना लिया. चोरों ने बच्चे के हाथ पांव बांध दिए और उसके मुंह पर टेप चिपका दी. चोरों ने बच्चे के सामने ही चोरी की वारदात को अं…और पढ़ें

बंधक बना बच्चा सबकुछ देखता रहा लेकिन वह चिल्ला भी नहीं पाया.
श्रीगंगानगर. श्रीगंगानगर जिले के सूरतगढ़ में बेखौफ हुए चोरों ने एक ऐसी वारदात कर डाली कि इस बारे में जिस किसी ने भी सुना उसके होश फाख्ता हो गए. चोरों ने सूरतगढ़ एक मासूम बच्चे को बंधक बनाकर घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया. चोर वारदात के बाद बच्चे को बंधक हालत में छोड़कर फरार हो गए. परिजन जब घर पहुंचे तो उन्हें हाथ पैर बांधा हुआ बच्चा मिला. यह देखकर उनके पैरों तले से जमीन खिसक गई और उन्होंने पुलिस को सूचित किया.
पुलिस के अनुसार यह वारदात सूरतगढ़ के राजियासर थाना इलाके में स्थित थर्मल कॉलोनी में शनिवार को दिन में हुई. वहां चोरों ने CISF के जवान के घर पर धावा बोला. चोरों ने संभवतया रैकी करके वारदात को अंजाम दिया. चोर सीआईएसएफ के जवान के घर में उस समय घुसे जब अंदर केवल उसका सात साल का मासूम बेटा ही था. घर में अनजान लोगों को देखकर मासूम डर गया.
बच्चे को बंधक हालत में छोड़कर फरार हुए चोर
चोरों ने बच्चे के हाथ पैर बांध दिए और उसके मुंह पर टेप चिपका दिया. बाद में तसल्ली से जूलरी और रुपयों के लिए पूरे घर की तलाशी ली. चोरों ने जवान के घर की सभी अलमारियों को खोलकर उनका सामान बिखेर दिया. बाद में उनके हाथ जो कुछ लगा उसे लेकर वहां से फरार हो गए. इस दौरान खौफ में आया बच्चा सबकुछ देखता रहा. लेकिन वह कुछ नहीं कर पाया. वारदात के बाद आरोपी बच्चे को बंधक हालत में ही छोड़कर वहां से भाग छूटे.
घटना से खौफ में आया बच्चा
उसके बाद जब परिजन घर आए तो उन्हें बच्चा हाथ पैर बंधे हुए हालत में मिला. परिजनों ने तत्काल उसके हाथ पैर खोले और घर के हालात देखे. बाद में उन्होंने पुलिस को सूचित किया. सूचना पर पुलिस ने मौके पर आकर हालात का जायजा लिया. चोर क्या-क्या ले गए हैं इसका अभी तक खुलासा नहीं हुआ है. इस घटना के बाद पीड़ित बच्चा खौफ में है. पुलिस चोरों की तलाश के लिए इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है.
Ganganagar,Ganganagar,Rajasthan
February 02, 2025, 07:15 IST
