घर बैठे होगी कमाई, स्प्रे मशीन से महीने में 25 हजार की कमाई

Agency:News18 Bihar
Last Updated:
Agriculture News: अररिया के एक किसान ने खेती में जुगाड़ू कमाई का जरिया निकाला है. किसान इलेक्ट्रॉनिक स्प्रे मशीन से हर महीने में 25 हजार रूपए तक की कमाई करते हैं. इससे अब घर बैठे कमाई के लिए दूसरों से मिन्नत नही…और पढ़ें

अररिया की यह किसान इलेक्ट्रॉनिक स्प्रे मशीन से करते महीने में 25 रूपया की कमाई <
हाइलाइट्स
- नरेश यादव इलेक्ट्रॉनिक स्प्रे मशीन से रोजाना कमाते हैं 400-500 रुपये
- 2 हजार रुपये में खरीदी इलेक्ट्रॉनिक स्प्रे मशीन और किसानों के लिए फायदेमंद
- एक बार चार्ज करने पर मशीन से 2-3 एकड़ जमीन पर स्प्रे
अररिया. अररिया जिले के भरगामा प्रखंड के रघुनाथपुर गांव के नरेश यादव ने इलेक्ट्रॉनिक स्प्रे मशीन से खेती में कमाई के लिए नया जुगाड़ खोजा है. नरेश यादव ने बताया कि वे रोजाना 400-500 रुपये की कमाई कर लेते हैं और प्रतिदिन 2-3 एकड़ जमीन पर स्प्रे करते हैं.
ढ़ोल के हिसाब से 40 रुपये का रेट
उन्होंने बताया कि प्रति एकड़ के हिसाब से उनकी अच्छी कमाई हो जाती है. नरेश यादव ने बताया कि प्रति ढ़ोल के हिसाब से उन्हें 40 रुपये मिलते हैं. उन्होंने कहा कि इस मशीन से कोई भी मजदूर या किसान अच्छी कमाई कर सकता है.
मात्र 2 हजार रुपये में खरीदी स्प्रे मशीन
नरेश यादव ने लोकल 18 से बातचीत में बताया कि उन्होंने यह इलेक्ट्रॉनिक स्प्रे मशीन बाजार से मात्र 2 हजार रुपये में खरीदी है. उन्होंने कहा कि इतनी कम कीमत में यह मशीन किसानों के लिए बहुत फायदेमंद साबित हो रही है. पहले जब उनके पास यह मशीन नहीं थी, तो उन्हें बहुत मेहनत करनी पड़ती थी. अब इस मशीन से उनका काम बहुत आसान हो गया है.
पेट्रोल-डीजल वाली मशीनों से यह इलेक्ट्रॉनिक स्प्रे मशीन बेहतर
नरेश यादव ने बताया कि चाहे मजदूर हो या किसान, इस इलेक्ट्रॉनिक स्प्रे मशीन से कोई भी अच्छी कमाई कर सकता है. इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको केवल 2 हजार रुपये की जरूरत है और यह मशीन बाजार में आसानी से उपलब्ध है. उन्होंने बताया कि पेट्रोल-डीजल वाली मशीनों से यह इलेक्ट्रॉनिक स्प्रे मशीन बेहतर है. एक बार चार्ज करने के बाद इसे पूरे दिन इस्तेमाल किया जा सकता है और एक दिन में 2-3 एकड़ जमीन पर स्प्रे किया जा सकता है.
Araria,Araria,Bihar
February 14, 2025, 20:33 IST
