Trending

घर पर ऐसे बनाएं हाइड्रेटिंग टोनर और मिस्ट, बेहद आसान है तरीका

Last Updated:

DIY Hydrating Toner And Mist: इन नेचुरल चीजों से तैयार टोनर और मिस्‍ट न सिर्फ त्वचा को सॉफ्ट और ग्लोइंग बनाते हैं, बल्कि खुले पोर्स को टाइट करने, रेडनेस कम करने और त्वचा को रिफ्रेश रखने में भी मदद करते हैं. जान…और पढ़ें

घर पर ऐसे बनाएं हाइड्रेटिंग टोनर और मिस्ट, बेहद आसान है तरीका

इन आसान और असरदार घरेलू टोनर और मिस्ट को अपनाकर आप अपनी त्वचा को नेचुरल नमी और ताजगी दे सकते हैं, वो भी बिना किसी केमिकल्स के. Image: Canva

हाइलाइट्स

  • घर पर बने टोनर त्वचा को हाइड्रेट और फ्रेश रखते हैं.
  • ऐलोवेरा और गुलाबजल टोनर त्वचा को नमी देता है.
  • खीरा और विच हेज़ल टोनर पोर्स को टाइट करता है.

How To Make Hydrating Toner At Home: खूबसूरत, निखरी और हेल्दी त्वचा सभी चाहते हैं. लेकिन महंगे स्किनकेयर प्रोडक्ट्स हर किसी के बजट में नहीं होते. बाजार में मिलने वाले टोनर और मिस्ट केमिकल युक्त होते हैं, जो लंबे समय तक इस्तेमाल करने पर त्वचा को नुकसान भी पहुंचा सकते हैं. ऐसे में, घर पर नेचुरल चीजों से बने हाइड्रेटिंग टोनर और मिस्ट आपकी त्वचा की देखभाल का बेहतरीन और किफायती विकल्प हो सकते हैं. ये न सिर्फ त्वचा को हाइड्रेट और फ्रेश रखते हैं, बल्कि उसे पोषण भी देते हैं. तो चलिए जानते हैं घर पर बने हाइड्रेटिंग टोनर और मिस्‍ट कैसे बनाएं और इस्‍तेमाल के फायदे.

घर पर बनाएं DIY हाइड्रेटिंग टोनर और मिस्ट

ऐलोवेरा और गुलाबजल टोनर
2 चम्मच ऐलोवेरा जेल, 3 चम्मच गुलाबजल और 1 चम्मच ग्लिसरीन को स्‍प्रे बोतल में मिलाएं और इसे फ्रिज में स्टोर करें. कॉटन पैड से चेहरे पर लगाएं. यह त्वचा को गहराई से नमी देता है और सूखापन दूर करता है.

खीरा और विच हेज़ल टोनर-
1 ताजा खीरे को छीलकर पीस लें और इसके रस में 2 चम्मच अल्कोहल-फ्री विच हेज़ल मिलाएं. अब इसे स्टरलाइज़्ड बॉटल में स्टोर करें. इसे कॉटन पैड से चेहरे पर लगाएं. खीरा त्वचा को हाइड्रेट और ठंडक देता है, जबकि विच हेज़ल पोर्स को टाइट करता है.

इसे भी पढ़ें: Eid Sharara Suit Ideas: ईद पर चाहिए ट्रेडिशनल और ग्लैमरस लुक? इन खूबसूरत शरारा सूट सेट्स से लें आइडिया, देखें फोटो

हाइड्रेटिंग टोनर और मिस्ट के फायदे-
– आमतौर पर चेहरे की सफाई करने के बाद त्वचा का नेचुरल pH स्तर बिगड़ सकता है, जिससे ड्राइनेस या इरिटेशन हो सकती है. जबकि ये हाइड्रेटिंग टोनर इसे संतुलित कर सकता है.
-गुलाब जल, ऐलोवेरा और खीरे जैसे नेचुरलर चीजें त्वचा को हाइड्रेट करके उसे मुलायम और चमकदार बनाने का काम करते हैं.
-खीरा और कैमोमाइल जैसे इंग्रीडिएंट्स त्वचा की रेडनेस को कम कर उसे शांत करने में मदद करते हैं.

इस तरह इन आसान और असरदार घरेलू टोनर और मिस्ट की मदद से आप अपनी त्वचा की नेचुरल नमी और ताजगी को बनाए रख सकते हैं, वो भी बिना किसी केमिकल्स के.

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)

homelifestyle

घर पर ऐसे बनाएं हाइड्रेटिंग टोनर और मिस्ट, बेहद आसान है तरीका

source

yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar

viral blogs

About Author

You may also like

Trending

नासिक में ट्रक और टेंपो में जोरदार टक्कर, 8 लोगों की मौत, कई घायल

Last Updated:January 12, 2025, 23:34 IST Road Accident: नासिक में एक भीषण रोड एक्सीडेंट में 8 लोगों की मौत हो
Trending

रोहिड़ी महोत्सव: राजस्थानी परंपरा, विरासत और पर्यटन को नई ऊंचाई देने का माध्यम

Last Updated:January 13, 2025, 00:09 IST Music Festival: ‘द रोहिड़ी’ महोत्सव का आयोजन सीमावर्ती रोहिड़ी में किया जाना था, लेकिन