घर के अंदर से आ रही थी महिला के चीखने की आवाज, अंदर का नजारा देखकर उड़े होश

Agency:News18Hindi
Last Updated:
Purnia News: बिहार के पूर्णिया से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक महिला के साथ उसके मकान मालिक ने मारपीट करते हुए उसके हाथ-पैर बांधकर बंधक बना लिया. महिला के चीख-पुकार पर पड़ोसियों ने पुलिस को सू…और पढ़ें

पूर्णिया से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है.
पूर्णिया. हैवानियत की सीमा को पार करते हुए एक मकान मालिक ने किराएदार महिला टीचर को जानवर की तरह घर में ही रस्सी से बांध दिया और उसका सारा सामान घर के बाहर फेंक दिया. महिला टीचर समय पर मकान का किराया नहीं दे पाती थी, इससे वह नाराज था. घटना कस्बा थाना के वार्ड संख्या 14 तिनपनिया की है. जहां किराए के मकान में रह रही एक महिला टीचर को मकान मालिक द्वारा हाथ पैर बांध कर बंधक बनाये जाने का मामला प्रकाश में आया है.
महिला टीचर ऋतुराज घंटों चीखती-चिल्लाती रही लेकिन मकान मालिक पर इसका कोई असर नहीं पड़ा. पड़ोसी द्वारा घटना की सूचना मिलते ही थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और फिर महिला टीचर को मुक्त करा कर थाना ले आयी है. बंधक बनी महिला टीचर ने बताया कि वह वार्ड संख्या 14 तिनपनिया निवासी श्रवण साह के मकान में किराए पर रह रही थी. वहीं से संझेली स्कूल में ड्यूटी करती थी. पड़ोस के लोगों के अनुसार मकान मालिक श्रवण साह पीड़िता पर मकान खाली कराने का दबाव बना रहा था.
ये भी पढ़ें : DM के पास पहुंचा युवक, बोला- डिप्टी SP हूं, लाइसेंस बनवाना है, फिर जो हुआ उसने उड़ाए होश
ये भी पढ़ें: कौन हैं स्वामी अनंता गिरी? करोड़ों का कारोबार छोड़ा, पकड़ी सनातन की राह
महिला की शिकायत पर पुलिस लेगी एक्शन
इसी बात को लेकर श्रवण साह अपने सहयोगी अनिल यादव के सहयोग से शनिवार सुबह तकरीबन 7 बजे हाथ पैर बांध कर उसी के कमरे में बंधक बना दिया. स्थानीय लोगों की सूचना पर कस्बा थाना पुलिस मौके पर पहुंच कर पीड़िता महिला टीचर रितुराज को मुक्त करा कर थाना ले आयी. वही मकान मालकिन का कहना है कि यह किराया नहीं देती थी. इस कारण से उन्हें बांध दिया गया. वहीं, इस बाबत पूछे जाने पर थाना प्रभारी अजय कुमार अजनबी ने कहा कि महिला के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की जा रही है. जल्द ही आरोपी पर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि अभी जांच जारी है और महिला से अन्य बातों की जानकारी ली जा रही है. इसके बाद कानून के तहत पूरा एक्शन लिया जाएगा.
Purnia,Purnia,Bihar
February 02, 2025, 02:01 IST
