घरेलू गैस सिलेंडर के दाम बढ़ें, उज्जवला योजना के लाभार्थियों को लगा झटका

Last Updated:
सिलेंडर के दाम एक साथ 50 रुपए बढ़ने से हम जैसे गरीब लोगों पर इसका सीधा असर पड़ेगा. पहले ही एक महीने में एक बार सिलेंडर भरवाना मुश्किल होता था. गैस पहले से ही महंगी है, इसलिए हम आधा खाना चूल्हे पर और आधा गैस पर …और पढ़ें

सिलेंडर पर ₹50 बढ़ने से बड़ी आमजन की मुश्किलें..
हाइलाइट्स
- सिलेंडर के दाम में ₹50 की बढ़ोतरी से आम आदमी को झटका.
- मजदूर महिलाएं अब चूल्हे पर खाना बनाने को मजबूर.
- करौली में घरेलू सिलेंडर की कीमत 870 रुपए हुई.
करौली:- एलपीजी गैस और घरेलू सिलेंडर के दामों में 50 रुपए की बढ़ोतरी से एक बार फिर आम आदमी को तगड़ा झटका लगा है. इस बार यह झटका उज्जवला गैस कनेक्शन के लाभार्थियों को भी सीधे तौर पर महसूस हुआ है. 7 अप्रैल रात 12:00 बजे के बाद से देशभर में घरेलू और उज्जवला योजना के तहत मिलने वाले सिलेंडरों की कीमतों में 50 रुपए की बढ़ोतरी कर दी गई है.
इस बढ़ोतरी के कारण आमजन, विशेषकर मजदूर वर्ग और घरेलू महिलाओं की मुश्किलें और बढ़ गई है. लोकल 18 ने घरेलू सिलेंडर पर एक साथ 50 रुपए दाम बढ़ाने के बाद महिलाओं और मिडिल क्लास लोगों से सिलेंडर के बढ़ते दामों पर उनकी राय जानी है.
अब चूल्हे पर बनाना पड़ेगा खाना
करौली की एक मजदूर महिला गीता देवी ने कहा, सिलेंडर के दाम एक साथ 50 रुपए बढ़ने से हम जैसे गरीब लोगों पर इसका सीधा असर पड़ेगा. पहले ही एक महीने में एक बार सिलेंडर भरवाना मुश्किल होता था. गैस पहले से ही महंगी है, इसलिए हम आधा खाना चूल्हे पर और आधा गैस पर बनाते थे. अब तो मजबूरी में पूरा खाना चूल्हे पर ही पकाना पड़ेगा.
रसोई का बजट फिर से गड़बड़ाया
मिडिल क्लास महिला रेखा गोयनका ने कहा कि बड़ी मुश्किल से महिलाएं चूल्हा-चौका छोड़कर गैस पर आई थीं. लेकिन अब सिलेंडर के दाम 50 रुपए बढ़ने से रसोई का बजट पूरी तरह गड़बड़ा जाएगा. यह मिडिल क्लास महिलाओं के लिए बहुत दु:खद है. अगर इसी तरह गैस के दाम बढ़ते रहे, तो फिर से लकड़ी इकट्ठा कर चूल्हे पर खाना बनाना पड़ेगा.
पहले से ही महंगी थी एलपीजी गैस
फुटकर व्यापारी सत्यनारायण शर्मा ने कहा, एलपीजी गैस पहले से ही महंगी थी. अब सरकार ने उसमें 50 रुपए की और बढ़ोतरी कर दी है. इससे आम आदमी पर महंगाई का बोझ और बढ़ेगा. गैस एजेंसी पर सिलेंडर लेने पहुंचे विक्की पाराशर ने कहा कि जब अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें गिर रही हैं, तो सरकार एलपीजी के दाम क्यों बढ़ा रही है. घरेलू सिलेंडर पर 50 रुपए का सीधा इजाफा आम आदमी पर बड़ा कुठाराघात है. हमारी सरकार से मांग है कि इस बढ़ोतरी को वापस लेकर आम जनता को राहत दी जाए.
करौली में 870 रुपए का हुआ घरेलू सिलेंडर
एचपी गैस एजेंसी के डीलर अमित जैन के अनुसार, कल रात 12 के बाद सिलेंडर पर 50 रुपए बढ़ने के बाद करौली में घरेलू गैस सिलेंडर और उज्ज्वला योजना के तहत मिलने वाले सिलेंडर की कीमत 820 से बढ़कर 870 रुपए हो गई है. वहीं कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत करौली में 1824 रुपए है.
