गोवा से आ रहा ट्रक वाया झारखंड जा रहा था नेपाल, पुलिस बोली-परमिट दिखाओ, फिर…

Last Updated:
Jharkhand News: होली पर्व को देखते हुए शराब तस्करी के मामले में बढ़ोतरी दिख रही है. खास तौर पर झारखंड के रास्ते स्मग्लिंग सेफ हो गई और यह सेफ कॉरिडोर बनता दिख रहा है. ऐसा ही एक मामला तब सामने आया जब गोवा से लाई…और पढ़ें

सिमडेगा में डेढ़ करोड़ की शराब जब्त, 2 गिरफ्तार.
हाइलाइट्स
- झारखंड पुलिस ने 1500 पेटी अंग्रेजी शराब से भरे ट्रक को जब्त किया.
- अंग्रेजी शराब से भरा ट्रक गोवा से झारखंड के रास्ते नेपाल जा रहा था.
- शराब की कीमत डेढ़ करोड़ रुपये, मंगलवार को भी शराब हुई थी जब्त.
सिमडेगा/श्री राम पुरी. झारखंड की एक्साइज पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शहर के कुरडेग रोड एक ट्रक अंग्रेजी शराब जब्त किया.बताया जा रहा है कि गुप्त सूचना के आधार पर शनिवार को उत्पाद विभाग और सिमडेगा पुलिस ने मिलकर बड़ी कार्रवाई की और ट्रक में भरकर ले जायी जा रही शराब की बड़ी खेप को पकड़ लिया और ट्रक को जब्त कर लिया गया. पुलिस ने बताया कि महाराष्ट्र के नंबर का ट्रक सिमडेगा के रास्ते नेपाल की ओर जा रहा था.गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग और सदर थाना पुलिस ने ट्रक को शामटोली रोड पर रोका तो जांच करने पर ट्रक में शराब के कार्टन मिले.यह ट्रक अंग्रेजी शराब लेकर गोवा से नेपाल जा रहा था.जानकारी के अनुसार, यह ट्रक गोवा से नेपाल ले जाया जा रहा था, लेकिन रूट झारखंड था. ऐसे में कहा जा रहा है कि झारखंड को शराब तस्करी का गलियारा बना दिया गया है
बताया जा रहा है कि गोवा से एक ट्रक में 1500 पेटी से अधिक अंग्रेजी शराब लादे महाराष्ट्र निवासी अनिक दानी और सागर पवार नामक व्यक्ति सिमडेगा के रास्ते नेपाल जा जा रहे थे. इसकी सूचना सिमडेगा एक्साइज विभाग को मिली. सूचना पर एक्साइज सुप्रिटेंडेंट शैलेन्द्र कुमार और एक्साइज इंस्पेक्टर राजीव नयन ने सदर थाना प्रभारी विनोद पासवान और पुलिस बल के साथ कुरडेग रोड से नेपाल जा रही ट्रक को रोक कर जांच की तो इस ट्रक में 1500 पेटी से अधिक अंग्रेजी शराब मिली. एक्साइज विभाग ने ट्रक को जब्त कर लिया और ट्रक लेकर जा रहे अनिक दानी और सागर पवार को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
एक्साइज सुप्रिटेंडेंट शैलेन्द्र कुमार ने बताया कि शराब लेकर जा रहे लोगों ने एक परमिट भी दिखाई, उसकी भी जांच की गई जो फर्जी निकली. बता दें कि विगत मंगलवार को भी गोवा से नेपाल जा रही एक करोड़ रुपए मूल्य की एक ट्रक अंग्रेजी शराब एक्साइज विभाग और सिमडेगा पुलिस ने मिलकर जब्त किया था. इसके ठीक तीन दिन बाद शनिवार को आज फिर से डेढ़ करोड़ रुपए मूल्य की अंग्रेजी शराब जब्त किए गए.
Simdega,Jharkhand
March 02, 2025, 09:22 IST
