गोरखपुर में चाऊमीन फैक्ट्री में फटा बॉयलर, 8 झुलसे, सीएम योगी ने जताया दुख

Last Updated:
गोरखपुर के गीडा थाना क्षेत्र में चाऊमीन फैक्ट्री में बॉयलर फटने से आठ मजदूर गंभीर रूप से झुलस गए. सीएम योगी आदित्यनाथ ने राहत कार्य तेज करने और बेहतर चिकित्सा सुविधा देने के निर्देश दिए हैं.

हाइलाइट्स
- गोरखपुर में चाऊमीन फैक्ट्री में बॉयलर फटा, 8 मजदूर झुलसे.
- सीएम योगी ने राहत कार्य तेज करने के निर्देश दिए.
- घायल मजदूरों को अस्पताल में भर्ती कराया गया.
गोरखपुर. गीडा थाना क्षेत्र के सेक्टर 13 स्थित एक चाऊमीन फैक्ट्री टोटल फास्ट फूड में बॉयलर फट जाने से जोरदार धमाका हुआ, जिससे आठ मजदूर गंभीर रूप से झुलस गए हैं. सीएम योगी आदित्यनाथ ने गहरा दुख जताते हुए तेजी से राहत कार्य चलाने और घायल मजदूरों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं. इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तत्काल राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया. सभी घायल मजदूरों को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. पुलिस घटना के कारणों की जांच में जुट गई है. बॉयलर में विस्फोट किस वजह से हुआ, यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है.
यह ख़बर बिल्कुल अभी आई है और इसे सबसे पहले आप News18Hindi पर पढ़ रहे हैं. जैसे-जैसे जानकारी मिल रही है, हम इसे अपडेट कर रहे हैं. ज्यादा बेहतर एक्सपीरिएंस के लिए आप इस खबर को रीफ्रेश करते रहें, ताकि सभी अपडेट आपको तुरंत मिल सकें. आप हमारे साथ बने रहिए और पाइए हर सही ख़बर, सबसे पहले सिर्फ Hindi.News18.com पर…
