गोड्डा में मानव सेवा की मिसाल पेश कर रहा है ये शख्स, जानिए प्रेरणादायक कहानी

Agency:News18 Jharkhand
Last Updated:
गोड्डा के महागामा निवासी नित्यानंद शर्मा सालों से शादी और श्राद्ध जैसे कार्यक्रमों में निःशुल्क आरओ पानी की सेवा दे रहे हैं. नित्यानंद ने “मानव सेवा जल” नाम से प्लांट शुरू किया है, जहां वे 15 रुपए में 20 लीटर श…और पढ़ें

गोड्डा
हाइलाइट्स
- नित्यानंद शर्मा शादी और श्राद्ध कार्यक्रमों में फ्री पानी पिलाते हैं.
- उन्होंने “मानव सेवा जल” नाम से प्लांट शुरू किया है.
- नित्यानंद सालों से लोगों को पानी की सेवा देकर मानवता का उदाहरण पेश कर रहे हैं.
गोड्डा: गोड्डा के महागामा के रहने वाले नित्यानंद शर्मा सालों से आस पास के क्षेत्रों में बेटी की शादी और श्राद्ध कार्यक्रम में निःशुल्क पानी की सेवा दे रहे है. नित्यानंद शर्मा पेशे से बढ़ई हैं. उन्होंने खुद के ही घर में एक आरओ पानी प्लांट भी लगाया हुआ है. वह घूम घूम कर लोगों के घरों तक मात्र 15 रुपए में 20 लीटर शुद्ध पानी पहुंचाते हैं.
इसके अलावा अगर किसी के बेटी की शादी हो या फिर श्राद्ध कार्यक्रम हो तो वह निःशुल्क पीने का पानी पहुंचा देते हैं. उन्होंने अपना प्लांट मानव सेवा जल के नाम से शुरू किया था. उनके इस पानी प्लांट का उद्देश्य भी लोगो को शुद्ध जल पीलाना है.
5 साल से लोगों को शुद्ध जल पिला रहे हैं नित्यानंद
नित्यानंद शर्मा ने लोकल 18 से बातचीत में बताया कि उन्होंने तकरीबन 5 साल पहले मानव सेवा जल की शुरुआत की थी. उस समय से वह लगातार लोगों को कम कीमत में आरओ का शुद्ध पानी पिलाते आ रहे है. इसके साथ वह बेटी की शादी या किसी गरीब परिवार के शादी और श्राद्ध कार्यक्रम में निःशुल्क पीने का शुद्ध पानी देते आ रहे है. किसी शादी या श्राद्ध के कार्यक्रम में 1000 से 2000 लीटर पानी की खपत होती है.
फ्री में लोगों को पानी पिला रहा है ये शख्स
नित्यानंद शर्मा ने बताया कि वह यह काम इसलिए करते हैं, ताकि हर किसी को आसानी से पानी मिल सके. वह चाहते हैं कि जब भविष्य में पानी की कमी हो तो लोग उन्हें याद करें. कहें कि एक ऐसा इंसान था जो “मानव सेवा जल” के नाम से लोगों को मुफ्त में शुद्ध पानी पिलाया करता था.
Godda,Jharkhand
January 28, 2025, 15:48 IST
