गूगल प्ले स्टोर ने इस देश में 17 अपंजीकृत क्रिप्टो एक्सचेंज किए बैन

साउथ कोरिया के फाइेंशियल सर्विस कमीशन (FSC) ने बिना कानूनी रजिस्ट्रेशन के काम करने वाली 22 क्रिप्टो प्लेटफॉर्म देखी हैं। उनमें से KuCoin, MEXC, Phemex, BitTrue, BitGlobal, CoinW और CoinEX समेत 17 एक्सचेंज को गूगल प्ले स्टोर पर बैन कर दिया गया है, जिसकी पुष्टि FSC ने की है। फाइनेंशियल सुपरवाइजरी सर्विस (FSS) देश में क्रिप्टो से संबंधित रजिस्ट्रेशन की देखरेख करती है। रजिस्टर्ड नहीं हुए क्रिप्टो बिजनेस में सरकारी सिक्योरिटी की कमी है, जिससे निवेशकों को खतरा रहता है।
फिलहाल यह साफ नहीं है कि सियोल प्रभावित हुए एक्सचेंज के लिए अनुपालन समयसीमा तय करेगा या नहीं और इन प्लेटफॉर्म के लिए अगले कदम अभी भी साफ नहीं हैं। साउथ कोरियन ऑथोराइज्ड ऐप स्टोर से गैर रजिस्टर्ड क्रिप्टो बिजनेस ऐप को बैन करने के लिए एप्पल के साथ बातचीत कर रहे हैं। FIU और कोरिया कम्युनिकेशन स्टैंडर्ड कमीशन भी गैर रजिस्टर्ड क्रिप्टो बिजनेस की पहचान करने और उनके खिलाफ कार्रवाई करने के लिए मिलकर काम कर रहे हैं। FSC ने चेतावनी दी है कि गैर रजिस्टर्ड क्रिप्टो फर्म के मालिकों पर KRW 50 मिलियन (लगभग 29 लाख रुपये) का जुर्माना या पांच साल तक की जेल हो सकती है।
FIU ने अपने होमपेज पर रजिस्टर्ड क्रिप्टो प्लेटफॉर्म की लिस्ट जारी की है, जिससे ट्रेडर्स सिर्फ कानूनी तौर पर मान्यता वाली फर्मों के साथ जुड़ पाएं। 22 मार्च तक लिस्ट में 28 ऑफिशियल रजिस्टर्ड प्लेटफॉर्म शामिल हैं। साउथ कोरिया ने अपने Web3 इकोसिस्टम को और ज्यादा डिफाइन करने के लिए बड़े कदम उठाए हैं। साउथ कोरिया ने हाल ही में इन्वेस्टर्स सिक्योरिटी नियमों को मजबूत करने के लिए वर्चुअल एसेट यूजर प्रोटेक्शन एक्ट लागू किया है। Google और Apple दोनों ने कई बार प्ले स्टोर और ऐप स्टोर पर जोखिम भरे क्रिप्टो ऐप देखे हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
Google Play Store, Unregistered Crypto Exchanges, South Korea, Apple, KuCoin, MEXC, Phemex, BitTrue, BitGlobal, CoinW, CoinEX
संबंधित ख़बरें
