गायब हुए मंडी में जेब्र क्रॉसिंग के रंग, राहगीरों के लिए सड़क पार करना मुश्किल

Agency:News18 Himachal Pradesh
Last Updated:
Mandi Roads Problem: मंडी शहर में कई जगहों पर जेब्रा क्रॉसिंग के निशान मिट गए हैं या फिर हल्के पड़ गए हैं. जिसकी वजह से रीहगीरों को सड़क पार करने में काफी मुसीबत हो रही है. साथ ही ये एक्सीडेंट की वजह भी बन रहा …और पढ़ें

मिटी हुई जेब्रा क्रॉसिंग लाइन्स
हाइलाइट्स
- मंडी में जेब्रा क्रॉसिंग के निशान मिट गए हैं.
- सड़क पार करने में राहगीरों को मुश्किल हो रही है.
- प्रशासन ने जेब्रा क्रॉसिंग को फिर से पेंट करने के निर्देश दिए.
Mandi Traffic Rules: मंडी शहर में ट्रैफिक की समस्या बहुत ज्यादा बढ़ चुकी है और इससे आम आदमी को पैदल सड़क पार करने में कई प्रकार की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. मंडी शहर में मौजूद विभिन्न जेब्रा क्रॉसिंग को पेंट किए गए काफी समय हो चुका है और यह अब दिखाई नहीं देते.
जेब्रा क्रॉसिंग में रेगुलर पेंट न होने के कारण यह काफी कम दिखाई देते हैं और गाड़ी वाले भी इन पॉइंट्स पर नहीं रूकते जिसके कारण पैदल चल रहे लोगों को सड़क पार करना मुश्किल हो गया है . मंडी शहर के स्थानीय निवासी आकाश शर्मा के अनुसार काफी समय से मंडी में मौजूद इन जेब्रा क्रॉसिंग को पेंट नहीं किया गया है और वाहन चालक इन्हें देख नहीं पाते और क्रॉसिंग करने वाले लोग परेशान रहते हैं .
क्या कहते हैं स्थानीय लोग
आकाश शर्मा के अनुसार सड़क पर पहला हक पैदल चल रहे लोगों का होता है ताकि वह आराम से पैदल सड़क किनारे फुटपाथ पर चल सके. जेब्रा क्रॉसिंग पर आराम से रोड क्रॉस कर ले , लेकिन मंडी शहर में एकदम इसके उलट परिस्थितियां बन गई हैं . क्योंकि फुटपाथ पर नजायज कब्जा प्रवासियों द्वारा किया जाता है जिससे लोगों को मजबूरन फुटपाथ से हट सड़क पर चलना पड़ता है और एक्सीडेंट का खतरा बन रहता है.
लोगों की अपील पर जल्द हो एक्शन
आकाश शर्मा और कई और मंडी के स्थानीय लोगों के अनुसार यह एक बड़ी समस्या है और संबंधित विभाग तथा जिला प्रशासन को इस ओर ध्यान देना चाहिए . इन जेब्रा क्रॉसिंग को फिर सफेद रंग करवा कर चमकाया जाना चाहिए ताकि वाहन चालकों को यह दिख जाए और वह पैदल सड़क पार कर रहे लोगों को सड़क पार करने का समय दे सके .
क्या कहता है जिला प्रशासन
वहीं एसडीएम मंडी ओम कांत ठाकुर ने इन मुद्दे पर बताया है कि उन्होंने पुलिस विभाग को शहर में इन सभी जेब्रा क्रॉसिंग के पुराने हो चुके स्थानों को लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर हाईलाइट करने के निर्देश दिए हैं ।
Mandi,Himachal Pradesh
January 27, 2025, 14:02 IST
