गर्मी से मिलेगा छूटकारा, इन जिलों में तेज हवाओं के साथ होगी भारी बारिश

रांची. झारखंड की राजधानी रांची में पिछले 24 घंटे में मौसम काफी गर्म रहा. दोपहर में चिल्लाती धूप की वजह से लोगों को थोड़ी असहजता महसूस हो हुई. वहीं, अन्य जिलों में भी कुछ ऐसा ही हालत रहा. उम्स वाली गर्मी के कारण घर के अंदर भी लोग पसीने पसीने होते दिखे. वहीं, आज के मौसम की बात करें तो, अब लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी. क्योंकि, आज अच्छी खासी बारिश होने वाली है.
रांची मौसम केंद्र के मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया, बंगाल की खाड़ी में बनी साइक्लोनिक सरकुलेशन का असर आज आपको अच्छा खासा राज्य में देखने को मिलेगा. अधिकांश जिलों में अच्छी खासी बारिश होगी और वज्रपात को लेकर हमने ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है. ऐसे में लोगों को इस समय काफी सतर्क रहने की जरूरत है व तेज हवाएं भी चलेगी.
आज इन जिलों में होगी बारिश
वहीं, बारिश की बात की जाए, तो आज कई जिलें जैसे पूर्वी और पश्चिम सिंहभूम, सरायकेला खरसावां, सिमडेगा, रांची, लोहरदगा, रामगढ़, पलामू, गढ़वा, चतरा, गुमला अच्छी खासी बारिश देखी जाएगी. इन जिलों में खासतौर पर लोगों को काफी सतर्क रहना पड़ेगा. क्योंकि, बारिश को लेकर ओरंज अलर्ट जारी की गई है. इसके अलावा वज्रपात की भी तीव्र होने की संभावना है.
इसके अलावा इन जिलों में तेज हवा भी 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी. ऐसे में लोगों को काफी सतर्क रहने की जरूरत है. इस दौरान अगर रोड पर गाड़ी चलाते हैं, तो तुरंत कोई सुरक्षित स्थान का शरण लें. वरना, इस स्थिति में कोई दुर्घटना घट सकती है, इस चेतावनी हल्के में न ले.
कहां रहेगा कितना तापमान
संभावित तापमान की बात करें तो देवघर, धनबाद, दुमका, गिरिडीह, गोड्डा, जामताड़ा, पाकुड़ व साहिबगंज में अधिकतम 39 व न्यूनतम 20 डिग्री, कोडरमा, चतरा, गढ़वा, लातेहार, लोहरदगा, पलामू में अधिकतम 38 डिग्री व न्यूनतम 20 डिग्री, बोकारो, रामगढ़, हजारीबाग, रांची, खूंटी, गुमला अधिकतम 39 डिग्री व न्यूनतम 20 डिग्री, पूर्वी व पश्चिम सिंहभूम, सरायकेला खरसावां व सिमडेगा अधिकतम 40 व न्यूनतम 22 डिग्री दर्ज किया जा सकता है.
