गरीबों वाली लाइफ जीती थी महिला, महीनों में कमाती थी करोड़ों रुपए

Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:
Bareilly News: बरेली में पुलिस भूमाफियाओं के गिरोह का पर्दाफाश किया है जिसका सरगना एक निलंबित चकबंदी लेखपाल है. भूमाफियाओं के इस गिरोह में कई महिलाएं और पुरुष काम कर रहे हैं.

पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया.
रिपोर्टः रामविलास सक्सेना
बरेलीः उत्तर प्रदेश के बरेली से हैरान करने वाली खबर सामने आई. यहां एक महिला गरीबों वाली जिंदगी जी रही थी. उसका लाइफ स्टाइल देख उसकी कमाई का अंदाजा लगाना मुश्किल था. वह महीनों में करोड़ों रुपए कमाती थी. उसका अकाउंट देख पुलिस भी हैरान रह गई. महिला से पूछताछ करने पर चौंकाने वाला खुलासा हुआ. महिला ने जमीन बेच-बेचकर करोड़ों रुपए कमाए थे. इतना ही नहीं बल्कि उसके अकाउंट से 3 करोड़ का ट्रांजेक्शन हुआ था. फिलहाल, पुलिस गिरोह के अन्य लोगों की तलाश में जुटी हुई.
बरेली में पुलिस भूमाफियाओं के गिरोह का पर्दाफाश किया है जिसका सरगना एक निलंबित चकबंदी लेखपाल है. भूमाफियाओं के इस गिरोह में कई महिलाएं और पुरुष काम कर रहे हैं. इस गिरोह के खिलाफ बीते 3 सप्ताह में पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए एक दर्जन से ज्यादा मुकदमा दर्ज किए हैं. फिलहाल आज पुलिस ने इसी गिरोह की एक ऐसी महिला को गिरफ्तार कर जेल भेजा है जो भूमाफियाओं के इस के तैयार कागजों के जरिए इस महिला का रजिस्ट्री करवाने में इस्तेमाल करते थे.
यह भी पढ़ेंः Maha Kumbh Mela LIVE: 3 दिन बाद महाकुंभ में टूटेंगे सारे रिकॉर्ड, भारी भीड़ उमड़ने से पहले अलर्ट हुई पुलिस
गिरोह के मुखिया सावन जायसवाल ने बरेली के कई माफियाओं के साथ मिलकर एक गिरोह बनाया जिसमें कई महिलाओं को भी शामिल किया. खास बात यह है कि इस गिरोह में विक्रेता के साथ-साथ खरीदार को गवाह भी बड़ी ही आसानी से मिल जाते हैं. शिकायतों के बाद पुलिस ने इस गिरोह के लोगों के खिलाफ बीते 3 सप्ताह में एक के बाद एक करीब 13 मुकदमे दर्ज किए हैं. जिसमें पुलिस गिरोह के सरगना सावन जायसवाल सहित करीब आधा दर्जन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. यह लोग विवादित जमीनों के फर्जी कागजात तैयार करते थे.
सस्ते दामों पर दूसरे जिलों से लाई गई महिलाओं के फर्जी आधार और पैन कार्ड बनवाकर उनसे रजिस्ट्री करवा देते थे और भोले भाले लोगों की गाढ़ी कमाई को हथिया लेते थे. जिसमें पुलिस ने रविवार को इसी गिरोह की पीलीभीत जिले के जहानाबाद थाना इलाके के गोच्छी गांव की रेनू नाम की एक महिला को गिरफ्तार किया है. जिसे सावन जायसवाल और उसके साथी पैसों का लालच देकर बरेली लाते थे. रेनू नाम के फर्जी कागजात बनवाकर रेनू को जमीन का मालिक बना देते थे. और इस रेनू जैसी तमाम महिलाओं से वास्तविक खरीदारों को आशियाना बनाने के लिए प्लॉट बेच देते थे. पुलिस ने बताया कि रेनू के खाते से 3 करोड़ का ट्रांजेक्शन किया था. जबकि उसे सिर्फ 15 हजार रुपए दिए थे.
प्लॉट खरीदने के बाद जब खरीदार कब्जा लेने जाते थे तो वहां विवाद की स्थिति पैदा हो जाती थी. क्योंकि वहां ना जमीन होती थी ना जमीन का विक्रेता होता था. फिलहाल पुलिस ने फर्जी कागजात के आधार पर रजिस्ट्री करने वाली रेनू नाम की इस महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है . पुलिस का दावा है कि इस गिरोह के बाकी सदस्यों को भी जल्दी ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा. लेकिन पुलिस की खास अपील यही है कि बरेली शहर में अगर आप आशियाना बनाने की सोच रहे हैं तो अपने प्लॉट या जमीन की जांच पड़ताल जरूर कर लें.
Bareilly,Uttar Pradesh
January 26, 2025, 08:17 IST
