गन्ने की ये वैरायटी हैं कमाल, नहीं लगता लाल सड़न रोग, बंपर होगी पैदावार
- May 10, 2025
- 0
Last Updated:May 10, 2025, 11:07 IST Agriculture News: वर्तमान समय में जिस तरह से गन्ने की वैरायटी 0238 में विभिन्न प्रकार की बीमारियां लगने लगी है. ऐसे में
Last Updated:May 10, 2025, 11:07 IST Agriculture News: वर्तमान समय में जिस तरह से गन्ने की वैरायटी 0238 में विभिन्न प्रकार की बीमारियां लगने लगी है. ऐसे में
Last Updated:
हाइलाइट्स
मेरठ:- पश्चिमी उत्तर प्रदेश की बात करें तो गन्ने की बेल्ट के तौर पर इसकी विशेष पहचान होती है. मेरठ, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, बागपत, हापुड़ सहित अन्य जनपदों में किसानों द्वारा बड़ी मात्रा में गन्ने पर आधारित खेती की जाती है. लेकिन वर्तमान समय में देखने को मिल रहा है किसान द्वारा जो सबसे ज्यादा उपज देने वाले 0238 गन्ने के बीज का उपयोग किया जाता है. उसमें विभिन्न प्रकार की बीमारियां उत्पन्न हो गई है. जिसमें लाल सड़न रोग प्रमुख माना जाता है. ऐसे में लोकल-18 की टीम द्वारा इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए जिला गन्ना अधिकारी बृजेश कुमार पटेल से खास बातचीत की गई. उन्होंने क्या बताया, चलिए जानते हैं
नई प्रजाति की तरफ कदम बढ़ाएं किसान
जिला गन्ना अधिकारी बृजेश कुमार पटेल ने लोकल-18 से खास बातचीत करते हुए बताया, कि किसानों को अब नई प्रजाति के बारे में जागरूक किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि वर्तमान समय की अगर बात की जाए तो मेरठ सहित अन्य जनपदों में बड़ी मात्रा में 0238 किसानों द्वारा लगाया जाता है. क्योंकि इसमें काफी अच्छी उपज होती है. लेकिन लाल सड़न रोग लगने के कारण इसको काफी नुकसान हो रहा है. ऐसे में किसानों को नई प्रजाति 0118, 15023, 13235, 14201, 16202, 17231,18231 सहित अन्य प्रजातियों के प्रति जागरूक किया जा रहा है. ताकि किसान इन नई प्रजाति के बीज को लगाकर अच्छी फसल की तरफ कदम बढ़ा सकें.
उपयोग के तौर पर भी लगा सकते हैं यह बीज
उन्होंने बताया कि मेरठ में काफी ऐसे किसान है, जो अभी नई प्रजातियों को लगा रहे हैं. क्योंकि जिस तरह से मेरठ सहित अन्य क्षेत्र में बड़ी मात्रा में गन्ने से आधारित खेती की जाती है. उसके लिए बीज की भी बड़ी मात्रा में आवश्यकता होगी. ऐसे में जब किसान इस उपज का उपयोग करेंगे, तो उसे भी पूरा किया जाएगा. उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में जीरो 118 किसानों को काफी अच्छी उपज भी प्राप्त कर रहा है. जिसके बीज की डिमांड भी आ रही है.
यहां कर सकते हैं संपर्क
बताते चलें कि इन बीजों के प्रति किसानों को जागरूक करने के लिए विभिन्न सेमिनार का भी आयोजन किया जा रहा है. साथ ही गन्ने की रोपाई करते समय किन बातों का विशेष ध्यान रखें. उसके लिए विभिन्न गन्ना समितियां के एक्सपर्ट की टीम मौजूद हैं, जो किसानों को उसकी पूरी सटीक जानकारी उपलब्ध करा रही हैं. अगर आपको भी कोई तकनीकी ज्ञान की आवश्यकता है. तो आप गन्ना समिति से संपर्क कर सकते हैं.
