Trending

गणतंत्र दिवस पर सिरफिरे ने उड़ाई जयपुर की नींद, हिल उठा पूरा पुलिस मुख्यालय

Agency:News18 Rajasthan

Last Updated:

Jaipur News : गणतंत्र दिवस पर एक सिरफिरे शख्स ने गजब ढहा दिया. उसने राजस्थान पुलिस मुख्यायल में बम रखे होने का धमकी भरा कॉल कर दिया. इससे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. लेकिन जांच पड़ताल में कुछ नहीं मिला. पुलि…और पढ़ें

गणतंत्र दिवस पर सिरफिरे ने उड़ाई जयपुर की नींद, हिल उठा पूरा पुलिस मुख्यालय

जयपुर पुलिस ने धमकी देने वाले सिरफिरे शख्स को पकड़ लिया है.

जयपुर. गणतंत्र दिवस पर एक सिरफिरे ने राजस्थान पुलिस की नींद उड़ा दी. इस सिरफिरे ने राजधानी जयपुर में स्थित राजस्थान पुलिस मुख्यालय (PHQ) में बम रखे होने का धमकी भरा कॉल कर दिया. पीएचक्यू में बम की सूचना से समूचे पुलिस महकमे के होश उड़ गए. आनन-फानन में पुलिस और प्रशासन के अधिकारी PHQ पहुंचे और कैम्पस की जांच पड़ताल की. जांच में कुछ भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली. इस पर अधिकारियों ने राहत की सांस ली. पुलिस ने बम की धमकी देने वाले सिरफिरे शख्स को पकड़ लिया है.

जानकारी के अनुसार 26 जनवरी गणतंत्र दिवस की शाम एक सिरफिरे ने पुलिस कंट्रोल रूम में फोन कर पीएचक्यू में बम रखे होने की धमकी दी. बम की सूचना से पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियों की नींद उड़ गई. उसके बाद पुलिस, प्रशासन और सिविल डिफेंस की टीमें मौके पर पहुंचीं और पीएचक्यू के पूरे परिसर की गहन जांच की. इस दौरान डॉग स्क्वॉड और दमकल गाड़ियों को भी बुलाया गया. लेकिन वहां कुछ भी नहीं मिला.

जयपुर के अस्‍पतालों के बारे में जानने के लिए यहां क्लिक करें…

धमकी देने वाले शख्स को शिप्रापथ इलाके से पकड़ लिया गया
इस पर पुलिस ने कॉल डिटेल के आधार पर आरोपी की तलाश शुरू की. बाद में पुलिस ने उसे ट्रैक करके शहर के शिप्रापथ इलाके से पकड़ लिया है. पूछताछ में सामने आया कि उसने शराब के नशे में धुत होकर पुलिस कंट्रोल रूम में धमकी भरा कॉल किया था. ज्योति नगर थाना पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. कॉल करने वाले शख्स की कुंडली खंगाली जा रही है.

जयपुर में पहले भी मिल चुकी बम धमकियां
जयपुर में इस तरह से बम की धमकी का यह कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले कई बार जयपुर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है. वहीं बीते साल कई बार जयपुर के प्रतिष्ठित स्कूल और हॉस्पिटल्स को भी बम से उड़ाने की धमकियां मिल चुकी है. इन धमकियों के बाद हर बार सुरक्षा एजेंसियों की कड़ी मशक्कत करनी पड़ती है. लेकिन मिलता कुछ भी नहीं है. जयपुर 16 साल पहले बम ब्लास्ट की त्रास्दी झेल चुका है. उसमें दर्जनों लोगों की मौत हो गई थी.

homerajasthan

गणतंत्र दिवस पर सिरफिरे ने उड़ाई जयपुर की नींद, हिल उठा पूरा पुलिस मुख्यालय

source

yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar

viral blogs

About Author

You may also like

Trending

नासिक में ट्रक और टेंपो में जोरदार टक्कर, 8 लोगों की मौत, कई घायल

Last Updated:January 12, 2025, 23:34 IST Road Accident: नासिक में एक भीषण रोड एक्सीडेंट में 8 लोगों की मौत हो
Trending

रोहिड़ी महोत्सव: राजस्थानी परंपरा, विरासत और पर्यटन को नई ऊंचाई देने का माध्यम

Last Updated:January 13, 2025, 00:09 IST Music Festival: ‘द रोहिड़ी’ महोत्सव का आयोजन सीमावर्ती रोहिड़ी में किया जाना था, लेकिन