खुद इस्तेमाल करें या टैक्सी बना लें, दिन भर खत्म नहीं होगी इस कार की बैटरी

Last Updated:
टेस्ला की नई साइबरकैब, 480 किमी की रेंज, एरोडायनामिक डिजाइन और फुली ऑटोमेटिक फीचर्स के साथ पेश की गई है. यह दो-सीटर कार वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करती है.

साइबरकैब की रियल वर्ल्ड रेंज 480 किमी तक होगी.
हाइलाइट्स
- टेस्ला साइबरकैब 480 किमी रेंज वाली ऑटोमेटिक कार है.
- साइबरकैब का एरोडायनामिक डिजाइन एफिशिएंसी बढ़ाता है.
- यह दो-सीटर कार वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करती है.
नई दिल्ली. भारत समेत दुनिया भर में इलेक्ट्रिक कारों का क्रेज तेजी से बढ़ रहा है. इसके बावजूद इलेक्ट्रिक कारों की सेल पेट्रोल और डीजल कारों की तुलना में काफी कम है. इसका सबसे बड़ा कारण है रेंज एंग्जायटी. कार मालिकों के मन में रेंज को लेकर तमाम तरीके की शंकाएं आती रहती है. इस समस्या को दूर करने के लिए कंपनियां लगातार नए मॉडल्स बेहतर रेंज के साथ ला रही हैं. यहां हम आपको ऐसी ही एक कार के बारे में बताएंगे. जो पावरफुल बैटरी के साथ लंबी रेंज ऑफर करेगी. आप चाहे इसका इस्तेमाल निजी तौर पर करें या कमर्शियल, कार की बैटरी पूरे दिन चलेगी.
टेस्ला के टॉप ऑफिशियल्स ने बहुप्रतीक्षित साइबरकैब के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी शेयर की है. व्हीकल इंजीनियरिंग के उपाध्यक्ष लार्स मोरावी और वरिष्ठ डिजाइन कार्यकारी फ्रांज वॉन होल्झहाउज़न ने उद्योग विशेषज्ञ सैंडी मुनरो से बातचीत में इस ऑटोमेटिक कार की बैटरी स्पेसिफिकेशन, डिजाइन और वास्तविक दुनिया की रेंज का खुलासा किया.
480 किमी की रियल वर्ल्ड रेंज
साइबरकैब, जो पहले मॉडल 2 के नाम से जाना जाता था, को टेस्ला ने बाद में स्क्रैप कर दिया और इसका नाम बदलकर साइबरकैब रखा. सबसे पहले, साइबरकैब की बैटरी स्पेसिफिकेशन क्या हैं? यह दो-सीटर इलेक्ट्रिक वाहन 50 kWh से कम की बैटरी से पावर्ड होगा और इसकी वास्तविक ड्राइव रेंज लगभग 480 किमी होगी. मोरावी ने कहा, “हम चाहते हैं कि हमारी रोड टैक्सी पूरे दिन का उपयोग कर सके.”
एरोडायनामिक डिजाइन
मोरावी ने बताया कि कार को ज्यादा एफिशिएंट बनाने के लिए इसे एरोडायनामिक रूप से डिजाइन किया गया है, जिसमें व्हील कवर भी शामिल हैं. होल्झहाउज़न ने बताया कि साइबरकैब का अनोखा टियरड्रॉप आकार इसकी एफिशिएंसी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है.
फुली ऑटोमेटिक कार
टेस्ला की साइबरकैब एक पूरी तरह से ऑटोमेटिक कार है जिसे किसी मानव इनपुट की आवश्यकता नहीं होती, जिसमें स्टीयरिंग और पैडल भी शामिल नहीं हैं. इसे किसी निगरानी की भी आवश्यकता नहीं होती. सबसे पहले आप देखेंगे कि इसमें स्टीयरिंग व्हील या ब्रेक पैडल नहीं हैं. यह एक कॉम्पैक्ट दो-सीटर है जिसमें गुलविंग दरवाजे हैं, इसलिए यह केवल दो यात्रियों को ले जा सकता है. और सबसे प्रभावशाली बात यह है कि इसे वायरलेस तरीके से चार्ज किया जा सकता है.
New Delhi,Delhi
March 18, 2025, 14:19 IST
