खास कदम! बढ़ाई गई धर्मगुरु दलाई लामा की सुरक्षा, Z+ सिक्योरिटी के बाद ये बदलाव

Last Updated:
Buddhist leader Dalai Lama: धर्मगुरु दलाई लामा की सुरक्षा को लेकर केंद्र सरकार ने बड़ा कदम उठाया है. उन्हें अब जेड प्लस सिक्योरिटी प्रदान की जाएगी. इसके बाद धर्मगुरु दलाई लामा की सुरक्षा में और भी बड़े-बड़े बद…और पढ़ें

धर्मगुरु दलाई लामा
हाइलाइट्स
- धर्मगुरु दलाई लामा को जेड प्लस सुरक्षा मिली.
- सुरक्षा में 20 सीआरपीएफ और 120 हिमाचल पुलिस जवान तैनात.
- सुरक्षा व्यवस्था पर 20 मार्च को बैठक होगी.
कांगड़ा. हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा के मुख्यालय, जहां पर बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा का निवास स्थान है. वहां उन्हें हिमाचल प्रदेश पुलिस द्वारा कड़ी सुरक्षा प्रदान की गई है. बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा को मिली जेड श्रेणी की सुरक्षा के बाद व्यवस्था को लेकर पूरा खाका तैयार किया जाएगा. हाल ही में सीआरपीएफ और कांगड़ा पुलिस की बैठक में विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई है. अब जेड श्रेणी की सुरक्षा में अपनाई जानी वाली प्रक्रियाओं को लेकर दोबारा से रणनीति बनाई जाएगी. जानकारी के अनुसार बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा को केंद्र सरकार ने हाल ही में जेड श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की है. इसमें सीआरपीएफ के 20 जवानों की तैनाती हुई है.
हिमाचल पुलिस के 120 जवान हैं सुरक्षा में तैनात
इस संदर्भ में सीआरपीएफ के अधिकारियों, कांगड़ा पुलिस और तिब्बती सुरक्षा अधिकारियों की 20 मार्च को बैठक होगी. वहीं, हिमाचल पुलिस के भी 120 जवान सुरक्षा व्यवस्था में तैनात हैं. इसके साथ ही तिब्बती सुरक्षा कर्मी भी दलाई लामा की सुरक्षा में हैं. जेड श्रेणी की सुरक्षा व्यवस्था होने के बाद सीआरपीएफ के जवानों के ठहराने से लेकर उनके लिए वाहनों की व्यवस्था की जानी है. इसके लिए जिला प्रशासन को भी इन जवानों की आवासीय व्यवस्था करवाने के लिए कहा गया है.
क्या बोलीं एसएसपी कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री
वहीं इस विषय को लेकर अधिक जानकारी देते हुए एसएसपी कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा की सुरक्षा व्यवस्था में 20 सीआरपीएफ जवानों की तैनाती हुई है. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर 20 मार्च को सीआरपीएफ के अधिकारियों के साथ बैठक प्रस्तावित है. उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में धर्मगुरु दलाई लामा की सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद रखने के लिए हिमाचल पुलिस के 120 जवान तैनात हैं जो दिन रात अपनी सेवाएं देते हैं. लेकिन बैठक के दौरान जो भी रूपरेखा सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बनेगी उस के अनुरूप जो भी फैसला लिया जाएगा उसके अनुसार आगे कार्य किया जाएगा.
Kangra,Himachal Pradesh
March 05, 2025, 16:58 IST
