Trending

खालिस्तानी समर्थकों से टकराव, HRTC के 10 रूट सस्पेंड, एक्सट्रा फोर्स लगाई

Last Updated:

Khalistani Controversy: हिमाचल की बसों पर पंजाब में हमले से दहशत, 10 रूट सस्पेंड. सीएम सुक्खू ने पंजाब के सीएम भगवंत मान से बात की. ऊना में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात. दोनों राज्यों के डीजीपी स्तर पर वार्ता होगी.

खालिस्तानी समर्थकों से टकराव, HRTC के 10 रूट सस्पेंड, एक्सट्रा फोर्स लगाई

कुल्लू और ऊना में पंजाबियों का हुड़दंग. (File Photo)

शिमला. हिमाचल प्रदेश की बसों को पंजाब में निशाना बनाने से एचआरटीसी के ड्राइवर कंडक्टर सहित आम जनता दहशत में है. होशियारपुर में बसों में खिलास्तानी आंतकी भिंडरावाला के फोटो चस्पा करने के बाद मोहाली के खरड़ में हिमाचल की बस पर अटैक किया गया. अब इस मामले में हिमाचल सरकार ने पंजाब के सीएम भगवंत मान से फोन पर बात की है. वहीं, पंजाब के होशियारपुर जाने वाले वाले 10 रूटों को एचआरटीसी ने सस्पेंड कर दिया है. हालांकि, छह रूट अब भी चलाए जा रहे हैं.

जानकारी के अनुसार, पंजाब के खिलास्तानी समर्थकों के साथ हिमाचल की तनातनी के बीच ऊना जिले में अतिरिक्त फोर्स लगाई गई है. यहां पर शहर के पार्क में खालिस्तानी समर्थक जुटे हैं और इस वजह से पुलिस बल तैनात किया गया है.

विधानसभा के बजट सत्र में डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने इस पूरे मामले पर बयान दिया. परिवहन मंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि बीते रोज पंजाब में हमारी बसों को निशाना बनाया गया. हालांकि, जैसा नेता प्रतिपक्ष कह रहे हैं वैसा नहीं है. हमारी सरकार लगातार पंजाब की सरकार और प्रशासन से संपर्क में हैं और हम हाथ में हाथ धर कर नहीं बैठें है. डिप्टी सीएम ने बताया कि कल देर रात तक इस पर कार्य करते रहे और परस्पर सहयोग से दोनों राज्यों में बसें चलती हैं.  उन्होंने बताया कि 17 मार्च को होशियारपुर में कुछ असमाजिक तत्त्वों ने पोस्टर लगाए थे और हमारे लोगों को डराने की परेशान करने की कोशिश की गई. अब सोशल मीडिया पर अलग-अलग सूचनाओं की बाढ़ आ गईं है. 18 मार्च को शाम को खरड़ में एचआरटीसी की बस पर हमला हुआ. बीते कल चंबा से दिल्ली जाने वाली बस पर भी पत्थर बरसाए गए हैं. आज होशियारपुर जाने वाले 10 रूट सस्पेंड किए गए हैं और केवल 6 रूट चल रहे हैं. जब तक पुख्ता सुरक्षा सुनिश्चित नहीं होगी, तब तक बसें नहीं चलेंगी.

डिप्टी सीएम ने कहा कि यह मसला कुल्लू से शुरू हुआ था. पंजाब के श्रद्धालुओं के कुछ तकरार हुई थी, जय राम सरकार के समय में भी ऐसा एक मसला आया था, उस वक्त भी बातचीत से मसला सुलझाया गया था. टू व्हीलर पर शुल्क लेने की वजह से मुद्दा उठा था और  हिमाचल सरकार से मांग की गई है कि शुल्क नहीं लिया जाना चाहिए. डिप्टी सीएम ने कहा कि निशान साहब लगे झंडे से किसी को कोई आपत्ति नहीं हैं. लेकिन कुछ लोग जबरन ऐसे पोस्टर लगा रहे हैं, जो सही नहीं है. पंजाब सरकार से बातचीत चल रही है और पंजाब सरकार ने हमारी बसों को सुरक्षा का जिम्मा लिया है और बुधवार को यह मसला सुलझ जाएगा.

सीएम सुक्खू ने सदन में कहा कि आज सुबह पंजाब के सीएम से फोन पर बात हुई है. उन्होंने सुरक्षा और सहयोग का भरोसा दिया है, असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई के लिए अब डीजीपी स्तर पर बात होगी. पंजाब से आने वाले हमारे ही भाई हैं और पंजाब बड़ा भाई है. हम सभी गुरुओं और धर्मों का सम्मान करते हैं.

उधर, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा किपंजाब में हिमाचल की बसों को तलवार की नोक पर रोके जा रहा है. भिंडरावाले के पोस्टर लगाए जा रहे हैं और पंजाब जाने से हिमाचल के लोग कतरा रहे हैं. वहीं, ड्राइवर-कंडक्टर भी चिंतित हैं.

बताया जा रहा है कि हिमाचल की बसों को पंजाब में सुरक्षा मिलेगी और मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू जी की पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान से फोन पर बात हुई है. दोनों राज्यों के डीजीपी स्तर पर भी वार्ता की जाएगी.

पंजाब के आप के सांसद मालविंदर कंग सांसद  ने दिल्ली में इस मामले पर कहा कि हिमाचल में खालिस्तानी गतिविधियां कंफर्म नहीं हैं और कोई खालिस्तान एक्टिविटी वाली बात नहीं है. जो लोग हिमाचल में निशान साहब का झंडा लेकर जाते हैं, उन्हें नुकसान पहुंचाया गया है. पहले भी हिमाचल में ऐसा हो चुका है. नफरत फैलाने वाले लोगों को बढ़ावा नहीं मिलना चाहिए. बस पर जो एक्शन हुआ है, वह एक्शन का रिएक्शन है. भाजपा का आईटी सेल सिखों को एंटी नेशनल और खालिस्तान बोलकर बदनाम करता आया है और यह प्रिप्लांड भी हो सकता है.

ऊना में लगाए एक्स्ट्रा जवान

पंजाब से सटे हिमाचल के ऊना जिले में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है. यहां पर भिंडरावाला के कुछ गिने चुने समर्थकों ने पार्क में प्रदर्शन भी किया.

homehimachal-pradesh

खालिस्तानी समर्थकों से टकराव, HRTC के 10 रूट सस्पेंड, एक्सट्रा फोर्स लगाई

source

yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar

viral blogs

About Author

You may also like

Trending

नासिक में ट्रक और टेंपो में जोरदार टक्कर, 8 लोगों की मौत, कई घायल

Last Updated:January 12, 2025, 23:34 IST Road Accident: नासिक में एक भीषण रोड एक्सीडेंट में 8 लोगों की मौत हो
Trending

रोहिड़ी महोत्सव: राजस्थानी परंपरा, विरासत और पर्यटन को नई ऊंचाई देने का माध्यम

Last Updated:January 13, 2025, 00:09 IST Music Festival: ‘द रोहिड़ी’ महोत्सव का आयोजन सीमावर्ती रोहिड़ी में किया जाना था, लेकिन