Lifestyle

खाने-पीने से लेकर घूमने और खरीदने तक, आगरा जाएं तो जरूर करें ये चीजें, ऐसे बनाएं बकेट लिस्ट

Agra Tour : सात अजूबों में एक ताजमहल (Taj Mahal) का दीदार करने हर साल नहीं हर दिन बड़ी संख्या में टूरिस्ट्स आगरा आते हैं. चांदनी रात में इस प्रेम की अद्भुत निशानी की छटा निहारना अनोखा होता है. बहुत से पर्यटक ताजमहल घूमने के बाद शहर का मशहूर पेठा खरीदते हैं और चले जाते हैं.

अगर आप भी आगरा घूमने जा रहे हैं तो ऐसी गलती बिल्कुल मत करिएगा. क्योंकि आगरा की गलियों में थोड़ा सा घूमकर देखें तो आपको समझ आएगा कि यहां ताजमहल के अलावा भी काफी कुछ देखने को है, पेठा के अलावा भी काफी कुछ खाने को है और आगरा के आसपास भी अलौकिक और खूबसूरत डेस्टिनेशंस हैं. तो जब भी आगरा जाएं तो अपने बकेट लिस्ट कुछ इस तरह बनाकर ही जाएं, ताकि भरपूर एंजॉय और यादें लेकर लौटें.

ताजमहल ही नहीं आगरा में इनका भी करें दीदार

1. आगरा किला

ताजमहल से ही करीब 2.5 किलोमीटर दूर आगरा किला है, जो यूनेस्को की हेरिटेज लिस्ट में भी शामिल है. इसे लाल किला के नाम से भी जानते हैं.इस किले में आपको कई ऐतिहासिक और अद्भुत  चीजें देखने को मिल जाएंगी.

2. मेहताब बाग

अगर आप आगरा जाकर शांति का माहौल ढूंढ रहे हैं तो ताजमहल के दीदार के बाद उसके ठीक सामने यमुना नदी के किनारे पर बसे मेहताब बाग जरूर जाएं. ऐसा सुकून मिलेगा, जैसा पहले कभी नहीं मिला होगा.

आगरा जाकर सिकंदरा नहीं गए तो कुछ मिस सा हो जाएगा. ताजमहल से 10 किमी दूर सिकंदरा में मुगल सम्राट अकबर का मकबरा है. यहां अकबर की जिंदगी से जुड़े तमाम ऐतिहासिक पहलू देखने को मिल जाएंगे.

4. इत्माद उल दौला का मकबरा

अगर आपकी इतिहास में दिलचस्पी है तो ताजमहल से 6 किमी दूर इस मकबरा को भी देखने जा सकते हैं. संगमरमर से बना यह मकबरा अपनी नक्कासी को लेकर दुनियाभर में काफी फेमस है.

5. फतेहपुर सीकरी

ताजमहल से 35 किलोमीटर दूर फतेहपुर सीकरी है, जिसे अकबर ने बसाया था. यह शहर अपनी ऐतिहासिकता और सुंदर वास्तुकला को लेकर पर्यटकों में काफी ज्यादा चर्चा में रहता है.

आगरा में उठाएं इन लाजवाब चीजों का स्वाद 

आगरा सिर्फ घूमने भर से काम नहीं चलेगा. यहां जब भी आए तो गलियों में जाकर मीठे पेठे का स्वाद जरूर चखें. मुगलई व्यंजन, बेढ़ई और जलेबी, चाट-पकौड़ी और तंजूरी व्यंजन का स्वाद सचमुच बेहद लाजवाब है. इन चीजों को खाने के बाद आप यहां के स्वाद को कभी भूल नहीं पाएंगे और बार-बार खिंचे चले जाएंगे.

आगरा में जाएं तो क्या खरीदें

खाने के लिए पेठा

मार्बल से बना सामान

लेदर की चीजें

हाथ से बुने कालीन

जरदोजी एम्ब्रॉयडरी का सामान

आगरा के आसपास घूमने की जगहें

1. मथुरा-वृंदावन- आगरा करीब 70 किलोमीटर दूर

2. भरतपुर बर्ड सैंक्चुरी- आगरा करीब 55 किलोमीटर दूर

3. चंबल सफारी- आगरा करीब 87 किलोमीटर दूर

4. कीथम झील- आगरा से करीब 34 किमी दूर, जहां सूर सरोवर बर्ड सैंक्चुरी घूम सकते हैं.

source

yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar

viral blogs

About Author

You may also like

Lifestyle

क्या होता है कोडीन जिससे बनी कफ सिरप के रैकेट का हुआ पर्दाफाश, जानें सेहत के लिए हो सकता है कितना खतरनाक

Cough Syrup Banned: एक बार फिर शरीर को नुकसान पहुंचाने वाली कफ सिरप का खुलासा हुआ है. महाराष्ट्र के ठाणे
Lifestyle

भारत के इस राज्य ने दुनिया में जमाई धाक, बना वर्ल्ड का बेस्ट ट्रैवल डेस्टिनेशन

भारत के इस राज्य ने दुनिया में जमाई धाक, बना वर्ल्ड का बेस्ट ट्रैवल डेस्टिनेशनsource yashoraj infosys : best web