खाओगे तो आओगे! फरीदाबाद में यहां मिल रहा है देसी खाने का ऐसा स्वाद

Last Updated:
Desi Khana: फरीदाबाद की एक देसी खाने की दुकान में सोया चाप, मक्के की रोटी और सरसों का साग जैसी पारंपरिक डिशेज़ की जबरदस्त मांग है. लोग स्वाद चखने के लिए घंटों इंतजार कर रहे हैं.

फरीदाबाद में देसी खाने की दुकान लोगों की पसंद.
हाइलाइट्स
- फरीदाबाद में देसी खाने की दुकान मशहूर हो रही है.
- सोया चाप और मक्के की रोटी की रोज़ाना 200+ प्लेट बिकती हैं.
- दुकान पर सरसों का साग और मक्के की रोटी भी मिलती है.
फरीदाबाद. फरीदाबाद में एक देसी खाने की दुकान इन दिनों लोगों के बीच काफी मशहूर हो रही है. यहां सोयाबीन चाप, मक्के की रोटी, सरसों का साग और रोटी जैसी पारंपरिक डिशेज़ मिलती हैं, जिनका स्वाद खाने वालों को बार-बार खींच लाता है. दुकान पर रोज़ाना 500 के करीबन प्लेट तक बिक जाती हैं, जिससे इसकी जबरदस्त लोकप्रियता का अंदाजा लगाया जा सकता है. खासतौर पर सोया चाप और रोटी लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है.
दुकान के मालिक अंसार बताते हैं हमारे पास खासतौर पर सोया चाप और रोटी है. मसाले वगैरह सब घर पर ही तैयार किए जाते हैं, जिससे खाने में देसी स्वाद बना रहता है. सोया चाप और रोटी की हर दिन 200 से ज्यादा प्लेट बिक जाती हैं. दूर-दूर से लोग खासतौर पर इस खाने का स्वाद लेने आ रहे हैं.
इसके अलावा इस दुकान पर पंजाब का मशहूर मक्के की रोटी और सरसों का साग भी मिलता है, जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं. दुकान के ही एक अन्य कारीगर दीपक ने बताया हमारे पास मक्के की रोटी और सरसों का साग मिलता है. एक दिन में ढाई सौ से ज्यादा प्लेट बिक जाती हैं. इसकी कीमत 150 रुपये प्रति प्लेट है जिसमें ताजा मक्खन, सलाद और सरसों का साग मिलता है.
ढाई सौ से ज्यादा प्लेट बिक्री
दुकान के मालिकों का कहना है कि वे सभी आइटम घर में ही तैयार करते हैं बिना किसी मिलावट के. इसी वजह से लोग यहां के खाने को बहुत पसंद कर रहे हैं. इस दुकान पर हर दिन सैकड़ों लोग देसी खाने का आनंद लेने आते हैं और शुद्धता के कारण ग्राहक बार-बार लौटकर आते हैं. पंजाब के इस असली देसी स्वाद को अब फरीदाबाद में भी लोग खूब पसंद कर रहे हैं.
Faridabad,Haryana
February 27, 2025, 12:24 IST
