Trending

खरीद लो अल्ट्राटेक और अंबुजा सीमेंट के शेयर, दिया शर्तिया टारगेट!

Last Updated:

UltraTech Ambuja Cement shares: अमेरिकी ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टैनली ने अंबुजा सीमेंट और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयरों पर ओवरवेट की रेटिंग को बरकरार रखा है और नए टारगेट प्राइस दिए हैं.

खरीद लो अल्ट्राटेक और अंबुजा सीमेंट के शेयर, दिया शर्तिया टारगेट!

फाइल फोटो

नई दिल्ली. दिग्गज अमेरिकी ब्रोकरेज हाउस ने भारतीय सीमेंट शेयरों पर एक रिपोर्ट जारी की है. इसमें मॉर्गन स्टैनली ने अडाणी ग्रुप की कंपनी अंबुजा सीमेंट और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयरों पर ओवरवेट की रेटिंग दी है, जबकि एसीसी सीमेंट के शेयरों को डाउनग्रेड कर दिया है. दरअसल ब्रोकरेज हाउस ने बढ़ते कॉम्पीटिशन से जुड़ी चिंताओं के चलते एसीसी की रेटिंग घटाकर ‘अंडरवेट’ कर दी है. मॉर्गन स्टैनली ने सीमेंट शेयरों टारगेट प्राइस भी अपडेट किए हैं.

अल्ट्राटेक सीमेंट शेयर पर बड़ा टारगेट प्राइस

अमेरिकी ब्रोकरेज हाउस ने अल्ट्राटेक सीमेंट पर अपनी ‘ओवरवेट’ रेटिंग को बरकरार रखा है, और 13,650 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस दिया है. यह लक्ष्य 12 महीने के अंदर देखने को मिल सकता है. मॉर्गन स्टैनली ने कहा कि कंपनी सीमेंट सेक्टर में मार्केट लीडर है और तेजी से क्षमता विस्तार कर रही है.

ये भी पढ़ें- आधी कीमत पर मिल रहा टाटा ग्रुप का ये शेयर! 20 गुना कर चुका है लोगों का पैसा, एक्सपर्ट को बड़े उछाल की उम्मीद

अंबुजा सीमेंट का शेयर भी कराएगा कमाई

इसके अलावा, मॉर्गन स्टैनली अडाणी ग्रुप की कंपनी अंबुजा सीमेंट के शेयरों पर भी बुलिश है. ब्रोकरेज हाउस ने ओवरवेट की रेटिंग देते हुए अंबुजा सीमेंट के शेयर पर 590 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है. फिलहाल, शेयर 486 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहा है. मॉर्गन स्टैनली की मानें तो अंबुजा सीमेंट के शेयर मध्यम और लंबी अवधि, दोनों में अच्छा रिटर्न देंगे.

हालांकि, मार्जिन दबाव और धीमी ग्रोथ से जुड़ी की चिंताओं के बीच ब्रोकरेज हाउस ने एसीसी को ‘अंडरवेट’ की रेटिंग दी है. एसीसी के शेयर 4.76 प्रतिशत गिरकर 1,820.60 रुपये के स्तर पर आ गए हैं, और 52 सप्ताह के नए निचले स्तर पर पहुंच गए. बता दें कि पिछले कुछ महीनों में सीमेंट शेयरों में अच्छा-खास करेक्शन आया है. अपने हाई से चुनिंदा सीमेंट स्टॉक्स 30 फीसदी तक टूट गए हैं.

(डिस्क्लेमर: यहां शेयर को लेकर दी गई जानकारी ब्रोकरेज हाउस की रिपोर्ट पर आधारित है. यह किसी भी तरह से निवेश की सलाह नहीं है. चूंकि, शेयर बाजार में निवेश मार्केट जोखिमों के अधीन है इसलिए पैसा लगाने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें.)

homebusiness

खरीद लो अल्ट्राटेक और अंबुजा सीमेंट के शेयर, दिया शर्तिया टारगेट!

source

yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar

viral blogs

About Author

You may also like

Trending

नासिक में ट्रक और टेंपो में जोरदार टक्कर, 8 लोगों की मौत, कई घायल

Last Updated:January 12, 2025, 23:34 IST Road Accident: नासिक में एक भीषण रोड एक्सीडेंट में 8 लोगों की मौत हो
Trending

रोहिड़ी महोत्सव: राजस्थानी परंपरा, विरासत और पर्यटन को नई ऊंचाई देने का माध्यम

Last Updated:January 13, 2025, 00:09 IST Music Festival: ‘द रोहिड़ी’ महोत्सव का आयोजन सीमावर्ती रोहिड़ी में किया जाना था, लेकिन