खराब प्रदर्शन के चलते कप्तान ने दिया इस्तीफा, ECB ने इस खिलाड़ी को सौंपी कमान

Last Updated:
नाइट ने लगातार खराब परिणामों के बाद कप्तान पद से इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने नौ साल तक टीम की कमान संभाली थी. उनकी जगह अब नेट सिवर-ब्रंट को कप्तान बनाया गया है.

इंग्लैंड ने इस खिलाड़ी को सौंपी कमान.
नई दिल्ली. हरफनमौला खिलाड़ी नेट सिवर-ब्रंट को मंगलवार (29 अप्रैल) को इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है. इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने मंगलवार को कहा कि वह हीथर नाइट की जगह लेंगी. नाइट ने लगातार खराब परिणामों के बाद कप्तान पद से इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने नौ साल तक टीम की कमान संभाली थी.
इंग्लैंड पिछले साल टी20 विश्व कप के ग्रुप चरण में बाहर हो गया था और इस साल बहु-प्रारूप (टेस्ट, वनडे और टी20) में खेली गई एशेज सीरीज में ऑस्ट्रेलिया से 16-0 से हार गया था. इंग्लैंड की पूर्व कप्तान चार्लोट एडवर्ड्स को इस महीने की शुरुआत में जॉन लुईस की जगह टीम का मुख्य कोच नियुक्त करने के बाद सिवर-ब्रंट को टीम की कप्तानी सौंपी गयी है.
पिछले तीन साल से उप-कप्तान के रूप में काम कर रही सिवर-ब्रंट तीनों फॉर्मेट में टीम की कप्तानी करेंगी. इस 32 साल की खिलाड़ी ने इंग्लैंड के लिए 2013 में डेब्यू करने के बाद सभी फॉर्मेट में 259 मैच खेले हैं. टेस्ट क्रिकेट में उनका औसत 46.47, वनडे अंतरराष्ट्रीय मैचों में 45.91 और टी20 में 28.45 है. उन्होंने 181 अंतरराष्ट्रीय विकेट लिए हैं.
वह 2017 में विश्व कप जीतने वाली टीम की सदस्य थी. उन्होंने टीम की कमान मिलने के बाद कहा, ‘‘मैं इंग्लैंड की महिला टीम की कप्तान की भूमिका निभाने पर वास्तव में गर्व महसूस कर रही हूं. मैं इस टीम को सफलता की ओर ले जाने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करुंगी.’’
