क्यों, जमीनें खरीदनी हैं क्या वहां? जब केंद्रीय मंत्री ने पत्रकार से लिए मजे

Last Updated:
Patna Ara Sasaram Corridor News : प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों के सवालों के जवाब के सेशन के वक्त अश्विनी वैष्णव से पटना-आरा-सासाराम कॉरिडोर के बारे में एक पत्रकार ने डिटेल मांगनी चाही थी. चलिए जानते हैं डि…और पढ़ें

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने एक पत्रकार से बातों-बातों में मजे ले लिए.
हाइलाइट्स
- पटना-आरा-सासाराम कॉरिडोर को मंजूरी मिली.
- 120 किमी लंबे 4 लेन हाइवे पर 3600 करोड़ खर्च होंगे.
- केंद्रीय मंत्री ने पत्रकार से मजाकिया अंदाज में पूछा, “जमीनें खरीदनी हैं क्या?”
नई दिल्ली/पटना : मोदी सरकार ने बिहारवालों को बड़ी सौगात देते हुए पटना-आरा-सासाराम कॉरिडोर को मंजूरी दे दी है. शुक्रवार को हुई कैबिनेट बैठक में इस पर मुहर लगाई गई. इस परियोजना से बिहार के 5 जिलों को मिलेगा फायदा और राज्य के नॉर्थ-साउथ हिस्से को बेहतर कनेक्टिविटी हासिल होगी. इस कॉरिडेार के बनने से जहां ट्रांसपोर्टेशन आसान हो जाएगा, वहीं राज्य के विकास को भी बेहतर गति मिलेगी. 120 किलोमीटर लंबे इस 4 लेन के हाइवे परियोजना को मंत्रिमंडल की मंजूरी दिए जाने की घोषणा केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मीडिया ब्रीफिंग में की. हालांकि इस दौरान एक केंद्रीय मंत्री का एक मजाकिया अंदाज भी देखने को मिला. उन्होंने एक पत्रकार से बातों-बातों में मजे ले लिए. चलिए जानते हैं पूरा किस्सा…
दरअसल, इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों के सवालों के जवाब के सेशन के वक्त अश्विनी वैष्णव से पटना-आरा-सासाराम कॉरिडोर के बारे में एक पत्रकार ने डिटेल मांगनी चाही. पत्रकार ने उनसे सवाल किया कि ‘अश्विनी जी, पटना सासाराम कॉरिडोर जो आपने कहा, क्या वहां पहले से जो मौजूद हाइवे है, उसके बारे में कह रह हैं या कोई नया हाइवे बनाया जाएगा? यह किस-किस रास्ते से गुजरेगा और कब तक बनकर तैयार होगा?
इस पर केंद्रीय मंत्री ने जवाब दिया कि मौजूदा स्टेट हाइवे 12 है और नया हाइवे 119 बनाया जाएगा. उन्होंने आगे बताया कि प्रोजेक्ट एक के तहत 24 महीने में 74.43 किलोमीटर ग्रीनफील्ड हाइवे बनाया जाएगा. वहीं, प्रोजेक्ट 2 के तहत 45.67 किलोमीटर ग्रीनफील्ड और 10.6 किमी ब्राउन फील्ड हाइवे बनाया जाएगा.
पत्रकार ने आगे पूछा कि यह पटना, आरा किधर-किधर से गुजरेगा, क्योंकि वहां दो से तीन जगह से बन रहा है? इस पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि डिटेल्ड आपके सामने पूरा अलाइनमेंट मैप शेयर कर दिया जाएगा. उन्होंने वहां मौजूद अधिकारियों से इस बारे में डिटेल शेयर करने के लिए कहा.
तो पत्रकार ने भी उस अधिकारी से माइक से ही कह डाला कि मुझे भी भेजना भाई.. बस यह सुन अश्विनी वैष्णव मुस्कुरा उठे और बोले कि क्यों जमीनें खरीदनी हैं क्या वहां?
यह कहते हुए वह तो हंस ही रहे थे, लेकिन बाकी प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद पत्रकार और दूसरे अधिकारी भी हंस पड़े.
