क्या कभी टूट पाएंगे क्रिकेट के ये 10 बड़े रिकॉर्ड, 10 गेंद में खत्म हुआ टेस्ट

Last Updated:
क्रिकेट में रिकॉर्ड बनते हैं टूटने के लिए. लेकिन वर्ल्ड क्रिकेट जगत में 10 ऐसे बड़े रिकॉर्ड हैं जो सदियों से टूटने का इंतजार कर रहे हैं. इन रिकॉर्ड को तोड़ना तो दूर, वर्तमान में ऐसा कोई भी खिलाड़ी नहीं है जो इन…और पढ़ें

क्रिकेट के 10 रिकॉर्ड हैं जो वर्षों से अटूट पड़े हैं.
हाइलाइट्स
- वर्ल्ड क्रिकेट में 10 रिकॉर्ड ऐसे हैं जिनका टूटना मुश्किल है
- एक गेंदबाज 10 ओवर में 8 ओवर मेडन डाल चुका है
- एक बल्लेबाज वनडे में 18000 से ज्यादा रन बना चुका है ा
नई दिल्ली. क्रिकेट के इतिहास में 10 ऐसे बड़े रिकॉर्ड हैं जिनका टूटना मुश्किल है.ये रिकॉर्ड कई वर्षों से टूटने का इंतजार कर रहे हैं. किसी ने बल्लेबाज में तो किसी ने गेंदबाजी में महारिकॉर्ड बनाया है. वहीं एक टेस्ट मैच ऐसा भी है जिसमें सिर्फ 10 गेंद का खेल हो पाया.यह टेस्ट क्रिकेट इतिहास का सबसे छोटा टेस्ट है.वहीं एक गेंदबाज ऐसा भी है जिसे सबसे कंजूस गेंदबाज कहा जाता है.इस बॉलर ने अपने 10 ओवर के कोटे में सिर्फ 3 रन दिए जो वनडे में किसी गेंदबाज की बेहतरीन गेंदबाजी प्रदर्शन है. मौजूदा समय में इन रिकॉर्ड को टूटना असंभव है.
फरवरी 2009 में टेस्ट क्रिकेट का सबसे छोटा मैच खेला गया. यह टेस्ट एंटीगा में मेजबान वेस्टइंडीज बनाम इंग्लैंड के बीच खेला गया.इस टेस्ट में सिर्फ 10 ही गेंद फेंकी जा सकी. इस टेस्ट में 1.4 ओवर की ही गेंदबाजी हो पाई. यह टेस्ट ड्रॉ रहा. इस टेस्ट को बीच में रोकने की वजह थी यह थी कि पहली ही गेंद से गेंदबाजों को दौड़ने में ग्राउंड पर दिक्कत आ रही थी. उस ग्राउंड को उसी समय तैयार किया था.इस वजह से गेंदबाजों का पैर बार-बार धंस रहा था. गेंदबाजी ना कर पाने के कारण इस मैच को रद्द कर दिया गया था. शायद ही यह रिकॉर्ड टूटे.
सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के नाम वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक 18426 रन बनाए हैं. तेंदुलकर के इस महारिकॉर्ड का पीछा विराट कोहली कर रहे हैं.कोहली ने 301 वनडे में 14180 रन बनाए हैं.लेकिन वह सचिन के रनों के महारिकॉर्ड से अभी भी काफी दूर हैं.सचिन के इस महाकीर्तिमान का टूट पाना भी मुश्किल है. ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज डॉन ब्रैडमैन के टेस्ट में 99.94 की बल्लेबाजी औसत शायद ही कोई बल्लेबाज तोड़ पाए. यह रिकॉर्ड वर्षों से अटूट है. इंग्लैंड के जैक हॉब्स के नाम फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 61760 रन दर्ज है. वह प्रथमश्रेणी क्रिकेट में रिकॉर्ड 199 शतक जड़ चुके हैं.
इंग्लैंड के पूर्व गेंदबाज जिम लेकर ने एक टेस्ट मैच में 19 विकेट चटकाए हैं जो विश्व रिकॉर्ड है. लेकर ने ये रिकॉर्ड साल 1956 में बनाए थे. इस रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए गेंदबाज को दोनों पारियों में 10-10 विकेट यानी कुल 20 विकेट लेने होंगे, जो असंभव है. श्रीलंका के दिग्गज स्पिनर मुथैया मुरलीधरन ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 1347 विकेट चटकाए हैं जो विश्व रिकॉर्ड है.मौजूदा समय में इस रिकॉर्ड का तोड़ना आसान नहीं है.
श्रीलंका के तेज गेंदबाज चामिंडा वास के नाम एक वनडे मैच में 8 विकेट का रिकॉर्ड है.उन्होंने साल 2001 में यह रिकॉर्ड कायम किया था जिसमें 19 रन देकर आठ विकेट चटकाए थे वहीं वेस्टइंडीज के फिल सिमंस ने पाकिस्तान के खिलाफ वनडे में 10 ओवर में 8 ओवर मेडन फेंकते हुए सिर्फ 3 रन देकर 4 विकेट चटकाए जो अभी भी रिकॉर्ड है. विंडीज के धुरंधर बल्लेबाज क्रिस गेल के 30 गेंदों पर आईपीएल का शतक टी20 में सबसे तेज सेंचुरी है. इस रिकॉर्ड का टूटना भी मुश्किल लगता है.एक टेस्ट मैच में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड इंग्लैंड ग्राहम गूच के नाम है जिन्होंने 1990 में कुल 456 रन बनाए थे. उन्होंने पहली पारी में 333 और दूसरी पारी में 123 रन बनाए थे. गूच के इस रिकॉर्ड को तोड़ा आज के बल्लेबाजों के लिए मुश्किल है.
New Delhi,Delhi
March 09, 2025, 18:34 IST
