Trending

क्या आप सही तरीके से कर रही हैं ब्यूटी ब्लेंडर का इस्तेमाल? जान लें जरूरी बात

Beauty Blender Step By Step Guide: अगर आप मेकअप लवर हैं और नए-नए मेकअप टूल्‍स का इस्‍तेमाल करना पसंद करती हैं तो निश्चित रूप से आपने ब्‍यूटी ब्‍लेंडर(Beauty Blender) का इस्‍तेमाल भी जरूर किया होगा. लेकिन क्या आप इसे सही तरीके से इस्तेमाल कर रही हैं? दरअसल, अगर आप इसका सही तरीके से इस्तेमाल नहीं कर रहीं तो मेकअप में न तो फिनिशिंग आएगी और न ही वो स्मूद ग्लोइंग लुक. अगर आप भी चाहती हैं कि आपका फाउंडेशन, कंसीलर और बाकी प्रोडक्ट्स स्किन पर नेचुरल तरीके से ब्लेंड हों, तो जरूरी है ब्यूटी ब्लेंडर को सही स्टेप्स को फॉलो करें. आप यहां से जानें ब्यूटी ब्लेंडर यूज़ करने का स्टेप बाय स्टेप तरीका, जिससे पा सकेंगी परफेक्ट और लॉन्ग-लास्टिंग मेकअप लुक.

ब्यूटी ब्लेंडर का सही इस्तेमाल कैसे करें(Beauty blender step by step guide)–

ब्यूटी ब्लेंडर को गीला करें– सबसे पहले इसे साफ पानी में भिगोकर हल्के हाथों से निचोड़ें, जिससे ये हल्का नम रह जाए.

फाउंडेशन के लिए राउंड साइड का इस्तेमाल– चेहरे पर फाउंडेशन लगाने के लिए ब्लेंडर के गोल हिस्से का प्रयोग करें.

कोनों के लिए नुकीली टिप का इस्तेमाल– आंखों के नीचे, नाक के किनारे और होंठों के पास के हिस्सों के लिए इसकी नुकीली टिप का प्रयोग करें.

प्रोडक्ट को थपथपाकर लगाएं – रगड़ने के बजाय हल्के थपथपाते हुए फाउंडेशन या कंसीलर लगाएं, इससे मेकअप बेहतर ब्लेंड होता है. 

हर प्रोडक्ट के बाद ब्लेंडर साफ करें– एक ही ब्यूटी ब्लेंडर से अलग-अलग प्रोडक्ट यूज़ कर रही हैं तो हर बार उसे धोना ज़रूरी है.

हर इस्तेमाल के बाद करें क्‍लीन– स्किन इंफेक्शन से बचने के लिए ब्लेंडर को हर यूज़ के बाद अच्छे से धोएं.

इसे भी पढ़ें: ना इंजेक्शन, ना फिलर! होंठों की खूबसूरती बढ़ाने के 5 आसान उपाय! नेचुरली मिलेगा हेल्दी-फुलर लिप्स! सिंपल है तरीका

सही रंग वाला ब्लेंडर चुनें– जैसे गुलाबी रंग का ब्यूटी ब्लेंडर फाउंडेशन के लिए बेस्ट होता है.

ड्राई ब्यूटी ब्लेंडर से बचें– ड्राई ब्लेंडर मेकअप को अच्छी तरह से सेट नहीं कर पाता और स्किन पर धब्बे छोड़ सकता है.

ब्लेंडर को समय-समय पर बदलें– बहुत ज्यादा इस्तेमाल हो चुके या फटे हुए ब्लेंडर को रिप्लेस करना जरूरी है.

साफ-सुथरे ब्यूटी ब्लेंडर का इस्‍तेमाल करें तो आपको फ्लॉलेस मेकअप मिलेगा. यही नहीं, हाइजीन बनाए रखने से स्किन हेल्दी और मेकअप परफेक्ट भी दिखेगा.

source

yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar

viral blogs

About Author

You may also like

Trending

नासिक में ट्रक और टेंपो में जोरदार टक्कर, 8 लोगों की मौत, कई घायल

Last Updated:January 12, 2025, 23:34 IST Road Accident: नासिक में एक भीषण रोड एक्सीडेंट में 8 लोगों की मौत हो
Trending

रोहिड़ी महोत्सव: राजस्थानी परंपरा, विरासत और पर्यटन को नई ऊंचाई देने का माध्यम

Last Updated:January 13, 2025, 00:09 IST Music Festival: ‘द रोहिड़ी’ महोत्सव का आयोजन सीमावर्ती रोहिड़ी में किया जाना था, लेकिन