Trending

कौन है प्रशांत मेनन, मस्क के करीबी, भारत में टेस्ला के सपनों को करेंगे साकार

Last Updated:

प्रधानमंत्री मोदी की यूएस यात्रा के बाद टेस्ला के भारत आने की संभावनाएं बढ़ी हैं. प्रशांत मेनन, टेस्ला इंडिया के डायरेक्टर, इस प्रयास में अहम भूमिका निभा रहे हैं. मेनन का मस्क से पुराना नाता है, दोनों ने वॉर्टन…और पढ़ें

कौन है प्रशांत मेनन, मस्क के करीबी, भारत में टेस्ला के सपनों को करेंगे साकार

टेस्ला ने भारत आने के प्रयासों को एक बार फिर से रफ्तार दे दी है.

हाइलाइट्स

  • टेस्ला इंडिया के डायरेक्टर प्रशांत मेनन हैं.
  • प्रशांत मेनन ने वॉर्टन स्कूल से पढ़ाई की है.
  • प्रशांत मेनन 2016 से टेस्ला के साथ जुड़े हैं.

नई दिल्ली. दुनिया की सबसे बड़े इलेक्ट्रिक वाहन निर्मताओं में से एक टेस्ला को भारत लाने की कवायद तेज हो गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हाल में जब यूएस गए तो उन्होंने वहां टेस्ला प्रमुख एलन मस्क से मुलाकात की और इसके बाद से ही ईवी कंपनी के भारत आने की संभावनाओं को नए पंख मिल गए हैं. इन प्रयासों के केंद्र में एक ऐसे शख्स का भी नाम सामने आ रहा है जो चर्चाओं से तो दूर है लेकिन टेस्ला के इंडिया ड्रीम को साकार करने में पिछले 3-4 सालों से जुटा हुआ है. इनका नाम प्रशांत मेनन है.

प्रशांत को 2021 में टेस्ला इंडिया के डायरेक्टर के तौर पर नियुक्त किया था. तब भी टेस्ला के भारत आने का मार्ग लगभग साफ दिख रहा था. हालांकि, टेस्ला की कुछ मांगों को भारत सरकार ने तब सिरे से नकार दिया और टेस्ला का भारत का आने का सपना ठंडे बस्ते में चला गया. इसके बाद टेस्ला को भारत में बड़े अधिकारियों की कोई खास जरूरत नहीं रही तो कंपनी ने प्रशांत को नीदरलैंड्स में ऑपरेशंस संभालने भेज दिया. लेकिन वह अब फिर से एक बार उसी क्षमता में वापस भारत आ गए हैं.

ये भी पढे़ं- भारत की सड़कों पर धूम मचाने को तैयार टेस्ला! प्लांट के लिए भाजपा रूल वाला ये स्टेट पहली पसंद

मस्क से है पुराना नाता
प्रशांत मेनन टेस्ला के भारत में डायरेक्टर बनाए जाने से पहले यूएस में भी टेस्ला के साथ ही कार्यरत थे. वह यूएस में कंपनी के कॉस्ट, प्रोसेस और रेग्युलेटरी मैज़र्स के डायरेक्टर थे. हालांकि, उनका मस्क से नाता इससे भी पुराना है. दरअसल, दोनों ने यूनिवर्सिटी ऑफ पेन्सिलवेनिया के वॉर्टन स्कूल ऑफ बिजनेस से पढ़ाई की है. प्रशांत की लिंक्डिन प्रोफाइल के अनुसार, वह 2016 से टेस्ला के साथ हैं. इससे पहले 2015 से 2016 के नवंबर तक वह कंस्लटिंग फर्म अर्न्स्ट एंड यंह के रीजनल डायरेक्टर थे. 2001-14 तक उन्होंने ईवाई में ही स्ट्रेटजी एंड ऑपरेशंस एडवाइजर के तौर पर अपनी सेवाएं दी. उससे पहले 1999-2000 तक वह डेलॉयट में एसोसिएट थे.

एजुकेशन
उन्होंने अपना ग्रेजुएशन मुंबई यूनिवर्सिटी से बैचलर ऑफ कॉमर्स, बिजनेस एंड इकोनॉमिक्स में किया है. इसके बाद वह इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टेड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया की परीक्षा पास कर सीए बने. सीए करने के बाद वह वॉर्टन स्कूल चले गए जहां के एल्युमनी मस्क भी हैं.

homebusiness

कौन है प्रशांत मेनन, मस्क के करीबी, भारत में टेस्ला के सपनों को करेंगे साकार

source

yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar

viral blogs

About Author

You may also like

Trending

नासिक में ट्रक और टेंपो में जोरदार टक्कर, 8 लोगों की मौत, कई घायल

Last Updated:January 12, 2025, 23:34 IST Road Accident: नासिक में एक भीषण रोड एक्सीडेंट में 8 लोगों की मौत हो
Trending

रोहिड़ी महोत्सव: राजस्थानी परंपरा, विरासत और पर्यटन को नई ऊंचाई देने का माध्यम

Last Updated:January 13, 2025, 00:09 IST Music Festival: ‘द रोहिड़ी’ महोत्सव का आयोजन सीमावर्ती रोहिड़ी में किया जाना था, लेकिन