Trending

कौन हैं ज्ञानेश कुमार, जो बनाए गए मुख्य चुनाव आयुक्त

Last Updated:

ज्ञानेश कुमार बने नए मुख्य चुनाव आयुक्त, विवेक जोशी बने चुनाव आयुक्त.

कौन हैं ज्ञानेश कुमार, जो बनाए गए मुख्य चुनाव आयुक्त

ज्ञानेश कुमार को देश का नया मुख्य चुनाव आयुक्त बनाया गया है. (Image:PTI)

नई दिल्ली. ज्ञानेश कुमार को देश का नया मुख्य चुनाव आयुक्त बनाया गया है. जबकि विवेक जोशी को चुनाव आयुक्त बनाया गया है. पिछले साल मार्च में चुनाव आयुक्त के रूप में नियुक्त किए गए ज्ञानेश कुमार भारत के अगले मुख्य चुनाव आयुक्त बने है.वो राजीव कुमार की जगह लेंगे. ज्ञानेश कुमार इस साल के अंत में बिहार विधानसभा चुनाव और अगले साल बंगाल, असम और तमिलनाडु में होने वाले चुनावों की देखरेख करेंगे. केरल कैडर के 1988 बैच के आईएएस अधिकारी ज्ञानेश कुमार तीन सदस्यीय पैनल के दो आयुक्तों में से वरिष्ठ हैं, जिसका नेतृत्व राजीव कुमार ने किया था. पैनल के दूसरे आयुक्त उत्तराखंड कैडर के अधिकारी सुखबीर सिंह संधू हैं.

आईएलटी कानपुर से सिविल इंजीनियरिंग में बी.टेक पूरा करने के बाद ज्ञानेश कुमार ने आईसीएएफएल, भारत से बिजनेस फाइनेंस और हार्वर्ड विश्वविद्यालय, यूएसए से पर्यावरण अर्थशास्त्र की पढ़ाई की है. उन्होंने केरल सरकार में एर्नाकुलम के सहायक कलेक्टर, अदूर के सब कलेक्टर, एससी/एसटी के लिए केरल राज्य विकास निगम के एमडी, कोचीन निगम के नगर आयुक्त, केरल राज्य सहकारी बैंक के एमडी, उद्योग और वाणिज्य के निदेशक, एर्नाकुलम के जिला कलेक्टर, गोश्री द्वीप विकास प्राधिकरण के सचिव, त्रिवेंद्रम एयरपोर्ट डेवलपमेंट सोसाइटी के एमडी, केरल राज्य परिवहन परियोजना के परियोजना निदेशक और नई दिल्ली में केरल हाउस के रेजिडेंट कमिश्नर के रूप में काम किया है.

केरल सरकार के सचिव के रूप में उन्होंने वित्त संसाधन, फास्ट ट्रैक परियोजनाएं, लोक निर्माण विभाग, सरकारी कार्यक्रम का आधुनिकीकरण और खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामले जैसे विविध विभागों को संभाला है. भारत सरकार में, उन्हें रक्षा मंत्रालय में संयुक्त सचिव; गृह मंत्रालय में संयुक्त सचिव और अतिरिक्त सचिव; संसदीय कार्य मंत्रालय में सचिव; और सहकारिता मंत्रालय में सचिव के रूप में काम करने का समृद्ध अनुभव है. वे 31 जनवरी, 2024 को सेवानिवृत्त होंगे.

homenation

कौन हैं ज्ञानेश कुमार, जो बनाए गए मुख्य चुनाव आयुक्त

source

yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar

viral blogs

About Author

You may also like

Trending

नासिक में ट्रक और टेंपो में जोरदार टक्कर, 8 लोगों की मौत, कई घायल

Last Updated:January 12, 2025, 23:34 IST Road Accident: नासिक में एक भीषण रोड एक्सीडेंट में 8 लोगों की मौत हो
Trending

रोहिड़ी महोत्सव: राजस्थानी परंपरा, विरासत और पर्यटन को नई ऊंचाई देने का माध्यम

Last Updated:January 13, 2025, 00:09 IST Music Festival: ‘द रोहिड़ी’ महोत्सव का आयोजन सीमावर्ती रोहिड़ी में किया जाना था, लेकिन