January 29, 2026
Trending

कौन बिगाड़ रहा हिमाचल का माहौल? अब मजार में तोड़फोड़, पुलिस ने दर्ज की FIR

  • April 15, 2025
  • 0

Last Updated:April 15, 2025, 07:07 IST Himachal News: बिलासपुर में सांढू मैदान स्थित खाकी शाह की मजार को अज्ञात लोगों ने तोड़ने का प्रयास किया. पुलिस ने मामला

कौन बिगाड़ रहा हिमाचल का माहौल? अब मजार में तोड़फोड़, पुलिस ने दर्ज की FIR

Last Updated:

Himachal News: बिलासपुर में सांढू मैदान स्थित खाकी शाह की मजार को अज्ञात लोगों ने तोड़ने का प्रयास किया. पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की. एएसपी शिव कुमार चौधरी ने सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

कौन बिगाड़ रहा हिमाचल का माहौल? अब मजार में तोड़फोड़, पुलिस ने दर्ज की FIR

Yashoraj IT Solutions

मुस्लिम समुदाय के लोगों ने पुलिस को सूचना दी कि मजार को किसी ने तोड़ दिया है.

हाइलाइट्स

  • बिलासपुर में मजार में तोड़फोड़, पुलिस ने FIR दर्ज की.
  • एएसपी शिव कुमार चौधरी ने सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया.
  • पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की.

बिलासपुर. हिमाचल प्रदेश में लगातार माहौल बिगाड़ने की कोशिशें हो रही हैं. अब बिलासपुर के सांढू मैदान में स्थित एक मजार को अज्ञात लोगों ने तोड़ने का प्रयास किया और मजार को एकतरफ से नुकसान पहुंचाया. पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. इस संदर्भ में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार चौधरी ने मामले की पुष्टि की है.

दरअसल, बिलासपुर के सांढू मैदान में गोविंद सागर झील के तट पर स्थित खाकी शाह की मजार है. यहां पर मजार को पूरी तरह से नहीं तोड़ा गया है, लेकिन नुकसान हुआ है. अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि यह काम किसने किया और किसके इशारे पर हुआ. पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ तोड़फोड़ का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.

रविवार सुबह मुस्लिम समुदाय के लोगों ने पुलिस को सूचना दी कि मजार को किसी ने तोड़ दिया है. सूचना मिलते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव चौधरी की नेतृत्व में टीम मौके पर पहुंची. उन्होंने मुस्लिम समुदाय के लोगों को सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया और मजार के टूटे हिस्से की मरम्मत का काम भी शुरू करवाया.प्रशासन का दावा है कि मामला शांत हो गया है और मुस्लिम समुदाय के लोग भी शांत हैं. लेकिन हिंदू समुदाय के लोग मजार की भूमि को लेकर स्थिति स्पष्ट करने की मांग कर रहे हैं.

बीते सप्ताह वीडियो डाला था

गौरतलब है कि पिछले सप्ताह मंगलवार को किसी युवक ने इंटरनेट पर वीडियो अपलोड किया था, जिसमें कहा गया कि सांढू मैदान में मजार का निर्माण कार्य किया जा रहा है. वीडियो प्रसारित होने पर देवभूमि क्षत्रिय संगठन सवर्ण मोर्चा के पदाधिकारी वहां पहुंच गए थे. पुलिस ने मौके पर स्थानीय लोगों से बातचीत कर मामला शांत कर दिया था. इस मामले में पुलिस ने वीडियो प्रसारित करने वाले युवक के खिलाफ सदर थाना बिलासपुर में मामला दर्ज कर लिया है. मजार की देखरेख कर रहे सलीम ने बताया कि मजार की देखरेख के लिए हिंदू भी पैसे देते हैं. हालांकि, कमल गौतम ने इसे लेकर धमकियां दी. 15 दिन पहले भी युवक आए थे और मैंने कागज निकलवाने की बात कही थी.

पहले भी हुआ था विवाद

वर्ष 2021-22 के दौरान भी इस मजार में निर्माण कार्य को लेकर विवाद हुआ था और कुछ लोगों ने मजार में तोड़फोड़ करते हुए ढांचा गिराया था. उस समय भी पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार चौधरी ने कहा कि मजार को अज्ञात लोगों ने नुकसान पहुंचाया है. एएसपी ने बताया कि पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है और कुछ साक्ष्य भी मिले हैं, जिनके आधार पर आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा. मजार के टूटे हिस्से को भी दुरुस्त करवाया जा रहा है.

homehimachal-pradesh

कौन बिगाड़ रहा हिमाचल का माहौल? अब मजार में तोड़फोड़, पुलिस ने दर्ज की FIR

source

Dental CLinic Pro
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar