Trending

कौन था अंडरवर्ल्ड डॉन मुथप्पा? जिसके बेटे को फिल्मी स्टाइल में मारी गई गोली

Last Updated:

Who Was Muthappa Rai: मुथप्पा राय ने बेंगलुरु के अंडरवर्ल्ड में अपनी बादशाहत कायम की थी. हाल ही में मुथप्पा राय के बेटे रिकी राय पर जानलेवा हमला हुआ. रिकी गंभीर रूप से घायल हो गया और मणिपाल हॉस्पिटल में भर्ती …और पढ़ें

कौन था अंडरवर्ल्ड डॉन मुथप्पा? जिसके बेटे को फिल्मी स्टाइल में मारी गई गोली

कौन था कर्नाटक का अंडरवर्ल्ड डॉन मुथप्पा?

हाइलाइट्स

  • रिकी राय पर जानलेवा हमला, मणिपाल हॉस्पिटल में भर्ती.
  • पुलिस मामले की जांच कर रही, चार संदिग्धों के नाम सामने.
  • मुथप्पा राय का बेटा, अंडरवर्ल्ड डॉन का था खौफ.

बेंगलुरु: 19 अप्रैल 2025 की सुबह कर्नाटक में एक फिल्मी सीन जैसा मंजर देखने को मिला. अंडरवर्ल्ड डॉन रहे मुथप्पा राय के बेटे रिकी राय पर बदमाशों ने जानलेवा हमला कर दिया. रिकी राय बिदाड़ी स्थित अपने फार्महाउस से बेंगलुरु जा रहा था. रास्ते में कुछ अज्ञात हमलावरों ने उसकी गाड़ी को घेर लिया. बिना किसी चेतावनी के उस पर गोलियां चलने लगीं.

बता दें कि इस हमले में रिकी गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे तुरंत मणिपाल हॉस्पिटल, बेंगलुरु में भर्ती कराया गया. फिलहाल डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है. हमले के बाद पुलिस ने इस मामले में FIR दर्ज की है. शुरुआती जांच में चार संदिग्धों के नाम सामने आए हैं. पुलिस अब यह जानने की कोशिश कर रही है कि हमले के पीछे की वजह क्या है. क्या यह कोई पुरानी दुश्मनी है? या कोई पैसों से जुड़ा मामला? इन सवालों के जवाब तलाशे जा रहे हैं. अब इस हमले के बाद लोग एक बार फिर मुथप्पा राय का नाम गूगल करने लगे हैं. सवाल उठ रहा है आखिर कौन था मुथप्पा राय?

कौन था मुथप्पा राय?
बता दें कि मुथप्पा राय का असली नाम नेताला मुथप्पा राय डेरला था. वह कर्नाटक के पुत्तूर शहर का रहने वाला था. शुरुआत में वह एक बैंक क्लर्क की नौकरी करता था. फिर उन्होंने हॉस्पिटैलिटी बिजनेस की ओर रुख किया, लेकिन 1980 के दशक में उनकी जिंदगी अचानक बदल गई. वह अंडरवर्ल्ड की दुनिया में दाखिल हो गया. 1990 में उनके एक दुश्मन गैंगस्टर एम.पी. जयराज की हत्या हुई. इस हत्याकांड के बाद मुथप्पा राय का नाम पूरे बेंगलुरु के अपराध जगत में छा गया.

‘तू गोरी क्यों नहीं?’… सांवले रंग को लेकर सास-जेठ ने मारे ताने और 24 साल की बहू ने दे दी जान

बता दें कि इसके बाद उन्होंने बेंगलुरु के अंडरवर्ल्ड में अपनी बादशाहत कायम कर ली. उस पर हत्या, साजिश और कई गंभीर आरोप लगे, लेकिन सबूतों की कमी के चलते अधिकतर मामलों में वह बरी हो गया. बाद में उन्होंने दावा किया कि उन्होंने अपराध की दुनिया छोड़ दी है. उन्होंने खुद को एक बिजनेसमैन और समाजसेवी के रूप में पेश किया. उन्होंने ‘जया कर्नाटक’ नाम से एक गैर-सरकारी संगठन की शुरुआत की. इसका मकसद समाजसेवा था. 15 मई 2020 को मुथप्पा राय का निधन हो गया. वह ब्रेन कैंसर से जूझ रहा था.

homecrime

कौन था अंडरवर्ल्ड डॉन मुथप्पा? जिसके बेटे को फिल्मी स्टाइल में मारी गई गोली

source

yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar

viral blogs

About Author

You may also like

Trending

नासिक में ट्रक और टेंपो में जोरदार टक्कर, 8 लोगों की मौत, कई घायल

Last Updated:January 12, 2025, 23:34 IST Road Accident: नासिक में एक भीषण रोड एक्सीडेंट में 8 लोगों की मौत हो
Trending

रोहिड़ी महोत्सव: राजस्थानी परंपरा, विरासत और पर्यटन को नई ऊंचाई देने का माध्यम

Last Updated:January 13, 2025, 00:09 IST Music Festival: ‘द रोहिड़ी’ महोत्सव का आयोजन सीमावर्ती रोहिड़ी में किया जाना था, लेकिन