Trending

कोरबा में नगर निगम चुनाव में BJP और कांग्रेस के बीच सीधी टक्कर! जानिए समीकरण

Last Updated:

Korba Municipal Elections: कोरबा में महापौर के टिकट के लिए कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री उषा तिवारी का नाम सबसे ऊपर है. वहीं, इनके अलावा अर्चना उपाध्याय, जिलाध्यक्ष सपना चौहान समेत 3 से 4 चेहरे और हैं. वहीं, दूसरी …और पढ़ें

X

कांग्रस-

कांग्रस- बीजेपी के बीच है टक्कर

हाइलाइट्स

  • कोरबा में महापौर चुनाव में BJP और कांग्रेस के बीच सीधी टक्कर.
  • कांग्रेस से उषा तिवारी, अर्चना उपाध्याय प्रमुख दावेदार.
  • BJP से मंजू सिंह, आरती अग्रवाल, ऋतु चौरसिया प्रमुख दावेदार.

कोरबा:-  नगर निगम महापौर का चुनाव कोरबा में काफी दिलचस्प होने वाला है. यहां जनरल महिला आरक्षित सीट के लिए सीधे तौर पर कांग्रेस और बीजेपी के बीच लड़ाई रहेगी. जहां एक ओर बीजेपी से 12 से अधिक नेत्रियों ने दावेदारी की है, तो वहीं दूसरी ओर कांग्रेस में भी दावेदारों की कमी नहीं है. अपने- अपने स्तर पर सभी नेता रणनीति तैयार करने में जुटे हैं.

टिकट के लिए इन दावेदारों का नाम सबसे ऊपर
आपको बता दें, कि कोरबा में महापौर के टिकट के लिए कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री उषा तिवारी का नाम सबसे ऊपर है. वहीं, इनके अलावा अर्चना उपाध्याय, जिलाध्यक्ष सपना चौहान समेत 3 से 4 चेहरे और हैं. जबकि बीजेपी में टिकट के लिए 12 से अधिक नेत्रियां लाइन में हैं, जिनमें मुख्य तौर पर मंजू सिंह, आरती अग्रवाल, ऋतु चौरसिया, हेमा देवांगन शामिल हैं.

कांग्रेस के लिए आसान नहीं है राह
पत्रकार एवं राजनैतिक विश्लेषक गेंदालाल शुक्ला के अनुसार, कोरबा में पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के प्रभाव की वजह से उनकी धर्मपत्नी और गृहणी रेणु अग्रवाल पूर्व में मेयर बनीं. उसके बाद कांग्रेस से ही राजकिशोर प्रसाद को ये कुर्सी मिली. मगर इस साल चुनावी समीकरण बदला हुआ है. प्रदेश में बीजेपी की सरकार है, वहीं कोरबा के लखनलाल देवांगन कैबिनेट मंत्री हैं. ऐसे में यह सीट जीतना कांग्रेस के लिए भी आसान नहीं होगी.

नेत्रियों को टिकट मिलने का है इंतजार
आपको बता दें, कि कोरबा नगर निगम का ये 6वां चुनाव है. निगम के मेयर के पहले चुनाव में बीजेपी की श्यामा कंवर ने जीत हासिल की थी. उसके बाद साल 2015 में कांग्रेस से रेणु अग्रवाल ने ये कमान संभाली थी. वहीं एक बार फिर मेयर की कुर्सी नारी शक्ति संभालेगी, मगर दोनों ही पार्टी के संभावित प्रत्याशियों को टिकट का इंतजार है.

homechhattisgarh

कोरबा में नगर निगम चुनाव में BJP और कांग्रेस के बीच सीधी टक्कर! जानिए समीकरण

source

yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar

viral blogs

About Author

You may also like

Trending

नासिक में ट्रक और टेंपो में जोरदार टक्कर, 8 लोगों की मौत, कई घायल

Last Updated:January 12, 2025, 23:34 IST Road Accident: नासिक में एक भीषण रोड एक्सीडेंट में 8 लोगों की मौत हो
Trending

रोहिड़ी महोत्सव: राजस्थानी परंपरा, विरासत और पर्यटन को नई ऊंचाई देने का माध्यम

Last Updated:January 13, 2025, 00:09 IST Music Festival: ‘द रोहिड़ी’ महोत्सव का आयोजन सीमावर्ती रोहिड़ी में किया जाना था, लेकिन