Trending

कैसी है Ola Roadster इलेक्ट्रिक बाइक, जानें सभी वेरियंट्स की कीमत

Last Updated:

ओला इलेक्ट्रिक ने ओला रोडस्टर एक्स इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च की है, जिसकी कीमत 74,999 रुपये से शुरू होती है इ.सकी डिलीवरी मार्च में शुरू होगी.

कैसी है Ola Roadster इलेक्ट्रिक बाइक, जानें सभी वेरियंट्स की कीमत

ओला की रोडस्टर इलेक्ट्रिक बाइक को पिछले हफ्ते लॉन्च किया गया था.

हाइलाइट्स

  • ओला रोडस्टर एक्स की कीमत 74,999 रुपये से शुरू होती है.
  • रोडस्टर ईवी की डिलीवरी मार्च में शुरू होगी.
  • रोडस्टर एक्स+ 9.1 kWh की कीमत 154,999 रुपये है.

नई दिल्ली. इंडिया की लीडिंग ईवी मेकर कंपनी ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) ने हाल ही में अपनी ओला रोडस्टर एक्स (Ola Roadster X) इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च की थी. देश में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की मांग में तेजी से इजाफा हुआ है. इसी वजह से कई कंपनियां लगातार मार्कट में नई इलेक्ट्रिक कारें,बाइक्स और स्कूटर्स ला रही हैं. अगर आप का प्लान इलेक्ट्रिक बाइक लेने का है और ओला रोडस्टर एक्स पर आपका दिल आ गया है तो यहां हम आपको इस बाइक के बारे में जरूरी बातें बताएंगे जो खरीदने से पहले आपको जान लेनी चाहिए.

कीमत
कंपनी ने इस बाइक को 74,999 रुपये के एक्स-शोरूम प्राइस के साथ लॉन्च किया है. इसकी डिलिवरी मार्च तक शुरू होने की उम्मीद है. बैटरी से चलने वाली बाइक की रोडस्टर रेंज की कीमतें पिछले साल अगस्त में सामने आई थीं, हालांकि, बेंगलुरु स्थित ईवी स्टार्टअप ने अब तक एक भी यूनिट की डिलीवरी नहीं की है.

रोडस्टर एक्स को आगे दो लाइनअप में क्लासिफाई किया गया है: रोडस्टर एक्स और रोडस्टर एक्स+. रोडस्टर एक्स रेंज के सभी वेरियंट्स की कीमत नीचे दी गई टेबल में देखें.

Roadster X लाइनअप इंट्रोडक्टरी प्राइस असल कीमत
Roadster X 2.5 kWh Rs 74,999 Rs 89,999
Roadster X 3.5 kWh Rs 84,999 Rs 99,999
Roadster X 4.5 kWh Rs 94,999 Rs 109,999
Roadster X+ 4.5 kWh Rs 104,999 Rs 119,999
Roadster X+ 9.1 kWh Rs 154,999 Rs 169,999

कंपनी की हालिया घोषणाओं के बाद रोडस्टर एक्स की डिलीवरी मार्च के बीच में शुरू होने की उम्मीद है. ओला रोडस्टर एक्स का उत्पादन पिछले महीने की शुरुआत में तमिलनाडु के कृष्णागिरी में कंपनी की फ्यूचरफैक्ट्री में शुरू हुआ था.

homeauto

कैसी है Ola Roadster इलेक्ट्रिक बाइक, जानें सभी वेरियंट्स की कीमत

source

yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar

viral blogs

About Author

You may also like

Trending

नासिक में ट्रक और टेंपो में जोरदार टक्कर, 8 लोगों की मौत, कई घायल

Last Updated:January 12, 2025, 23:34 IST Road Accident: नासिक में एक भीषण रोड एक्सीडेंट में 8 लोगों की मौत हो
Trending

रोहिड़ी महोत्सव: राजस्थानी परंपरा, विरासत और पर्यटन को नई ऊंचाई देने का माध्यम

Last Updated:January 13, 2025, 00:09 IST Music Festival: ‘द रोहिड़ी’ महोत्सव का आयोजन सीमावर्ती रोहिड़ी में किया जाना था, लेकिन