कैश दोगे.. अफसर की ‘कॉन्स्टेबल’ ने की पिटाई, किसी तरह जान बचाकर पहुंचे थाने

Last Updated:
Delhi News: आईजीआई एयरपोर्ट से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसमें एक कॉन्स्टेबल ने एक अफसर की बेहरमी से पिटाई कर दी है. एयरपोर्ट पुलिस ने आरोपी कॉन्स्टेबल के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है.

हाइलाइट्स
- कॉन्स्टेबल ने अफसर की बेहरमी से पिटाई की.
- पुलिस ने आरोपी कॉन्स्टेबल की तलाश शुरू की.
- पीड़ित अफसर ने किसी तरह जान बचाकर थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई.
Delhi News: कैश दोगे या… यह कहते हुए कॉन्स्टेबल ने कार की चाभी निकाल ली और कार में बैठे अफसर को बाहर आने के लिए कहा. कार से बाहर निकलते ही अफसर ने कॉन्स्टेबल से उसका नाम पूछ लिया. बस यही बात आरोपी कॉन्स्टेबल को इतनी चुभ गई कि वह पहले अफसर को खींचते हुए एक स्ट्रक्चर के पीछे ले गया और फिर वहां बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया. गनीमत रहीं कि अफसर किसी तरह अपनी जान बचाकर भागने में कामयाब रहे.
मौके से निकलने के बाद पीड़ित अफसर भागे-भागे आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस स्टेशन पहुंच गए. हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि वारदात को अंजाम देने वाला कॉन्स्टेबल वाकई दिल्ली पुलिस का जवान था, या फिर उगाही के लिए किसी ने ट्रैफिक पुलिस की वर्दी गैरकानूनी तरीके से पहन रखी थी. इस मामले में पीड़ित अफसर का द्वारका के इंदिरा गांधी हॉस्पिटल मेडिकल कराया गया. पुलिस ने अब एफआईआर दर्ज कर आरोपी कॉन्स्टेबल की तलाश शुरू कर दी है.
दरअसल, यह पूरा मामला आईजीआई एयरपोर्ट का है. वहीं, वारदात का शिकार हुए अफसर एयरपोर्ट कस्टम्स में बतौर टैक्स असिस्टेंट तैनात हैं. पीडि़त अफसर ने शिकायत में बताया कि वह अपने सहकर्मियों के साथ एयरपोर्ट से घर के लिए निकले थे. एयरोसिटी मेट्रो स्टेशन के नजदीक अपने सहकर्मियों को ड्रॉप करने के बाद उन्होंने यू टर्न लिया और अपनी कार अपने घर के तरफ बढ़ा दी. वे कुछ मीटर आगे बढ़े ही थे, तभी एक ट्रैफिक कॉन्स्टेबल ने कार को रोकने का इशारा किया.
चलान के बहाने एक कोने में ले गया कॉन्स्टेबल
आरोप है कि ट्रैफिक कॉन्स्टेबल ने हाईबीम में कार चलाने की बात कह 5000 रुपए का चालान भरने के लिए कहा. फिर उसने पूछा कि चालान कैश में दोगे या फिर ऑनलाइन करोगे. जिसके जवाब में पीडि़त अफसर ने ऑन लाइन चालान भरने की बात कही और अपना कार्ड ट्रैफिक कॉन्स्टेबल को दिया. कार्ड लेते हुए ट्रैफिक कॉन्स्टेबल ने पीडि़त अफसर को बाहर आने के लिए कहा. वहीं, चालान को लेकर जब अफसर ने रसीद की मांग की तो ट्रैफिक कॉन्स्टेबल उन्हें साइड में लेकर चला गया.
आरोपी कॉन्स्टेबल की तलाश में एयरपोर्ट पुलिस
इसके बाद, ट्रैफिक कॉन्स्टेबल ने उन्हें धमकाना शुरू कर दिया. इसी बीच, पीडि़त अफसर की निगाह ट्रैफिक कॉन्स्टेबल के सीने पर गई, जहां ट्रैफिक कॉन्स्टेबल का नेम प्लेट नहीं था. नाम पूछने पर यह ट्रैफिक कॉन्स्टेबल इतनी बुरी तरह से चिढ़ गया कि उसने पीडि़त अफसर की बेरहमी से पिटाई करना शुरू कर दिया. किसी तरह अपनी जान बचाने के बाद पीडि़त भागे भागे पुलिस स्टेशन पहुंचे और आपबीती से पुलिस को बताई. वहीं पीडि़त का मेडिकल कराने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
February 28, 2025, 15:45 IST
