केवल 10 हजार रुपये में शुरू करें अपना बिजनेस, कुछ ही दिनों में होगी बंपर कमाई!

Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:
Firozabad: छोटा-मोटा काम शुरू करना चाहते हैं तो चूड़ियों का बिजनेस कर सकते हैं. इस काम में लागत बहुत नहीं है और कुछ ही दिनों में मुनाफा होने लगता है. इसकी डिमांड कभी कम नहीं होती और कुछ समय में ग्राहक की पसंद क…और पढ़ें

चूड़ियों का व्यापार
हाइलाइट्स
- चूड़ियों का बिजनेस ₹10,000 में शुरू करें.
- फिरोजाबाद से सस्ती चूड़ियां खरीदें और दोगुने दाम में बेचें.
- चूड़ियों की डिमांड हमेशा बनी रहती है.
फिरोजाबाद. कांच की चूड़ियां पहनना हर महिला को पसंद होता है. शादी, पार्टी या दूसरे किसी प्रोग्राम में महिलाएं अपनी-अपनी पसंद की चूड़ियां और कंगन पहनना पसंद करती हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं चूड़ियों के व्यापार से अच्छी इनकम भी की जा सकती है. चूड़ियों का व्यापार शुरू करने के लिए यूपी के फिरोजाबाद शहर से अच्छा माल खरीदना होगा. यहां की मार्केट से चूड़ियों को सस्ते दामों में खरीदकर दोगुने दामों में बेचा जा सकता है. कुछ समय में आपको ग्राहकों की पसंद का अंदाजा लग जाएगा, आप उसी हिसाब से खरीदारी कर सकते हैं.
देश का सबसे बड़ा मार्केट
फिरोजाबाद शीशग्रान मोहल्ले में चूड़ी के गोदाम वाले व्यापारी अलीशान ने लोकल 18 से बातचीत करते हुए बताया कि चूड़ी का छोटा सा बिजनेस शुरू कर अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है. चूड़ी का कारोबार शुरू करने के लिए सबसे पहले चूड़ियों की जानकारी होना बहुत जरूरी है. हमारे देश में फिरोजाबाद शहर में सबसे बड़ी चूड़ी मार्केट है. यहां हर तरह की रंग-बिरंगी और सस्ती चूड़ियां मिलती हैं. अगर आप चूड़ी का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो आपको फिरोजाबाद आकर माल खरीद कर ले जाना होगा. यहां ₹30 के हिसाब से चूड़ी मिलती है, जिसमें एक दर्जन चूड़ियां आती हैं. वहीं, ये चूड़ियां बाहर दोगुने दामों में बेची जाती हैं.
दस हजार में शुरू करें काम
चूड़ी व्यापारी ने कहा कि अगर कोई भी व्यक्ति चूड़ी का कारोबार शुरू करना चाहता है तो वह फिरोजाबाद के चूड़ी गोदामों में आकर संपर्क करे. यहां उसे कम दामों में अच्छा माल मिल जाएगा और ₹10,000 में उसका कारोबार आसानी से शुरू हो जाएगा. यहां की जरकन की चूड़ियों की डिमांड बाहर काफी होती है और महिलाएं इन्हें पहनना खूब पसंद करती हैं. इसके अलावा अन्य तरह की डिजाइन भी खरीदकर ले जाएं और ग्राहकों के अनुसार चूड़ियों को बेचना शुरू करें. इससे कुछ ही सालों में लाखों की इनकम शुरू हो जाएगी.
Firozabad,Uttar Pradesh
February 25, 2025, 13:51 IST
